मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिता रहे हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं। बता दें कि विक्की 'सैम' फिल्म में नज़र आएंगे। यह मूवी इंडिया के फर्स्ट फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) के जीवन पर आधारित होगी। इस फिल्म की शूटिंग 2021 में शुरू होगी, लेकिन विक्की ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
'उरी : द सर्जिकल स्ट्राईक' के अभिनेता ने जवानों के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, "अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत-चीन सीमा पर 14,000 फीट की ऊंचाई पर तैनात हमारी भारतीय सेना के साथ कुछ दिन बिताने का मौका पाकर काफी खुश हूं। जय जवान, जय किसान।"
अगर काम की बात करें तो विक्की पर्दे पर उधम सिंह की कहानी को जीवंत करने की तैयारी में हैं।
इसके साथ ही 'मसान' के अभिनेता पीरियड ड्रामा 'तख्त', 'भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप' में नजर आएंगे।
गौरतलब है कि विक्की इस साल की शुरुआत में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' मूवी में नज़र आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने ही नहीं, बल्कि आलोचकों ने भी खूब सराहा था। 'उरी' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी।
Also Read:
अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर जमकर उड़ाया वरुण धवन का मजाक
ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर सहित ये बॉलीवुड सितारे आए zomato के सपोर्ट में, किए ये मजेदार ट्वीट्स
Dia Mirza And Sahil Sangha Announce Separation: ऐसी थी दीया मिर्जा और साहिल सांघा की Love Story