Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. उपासना सिंह का बड़ा खुलासा, इसलिए छोड़ा था ‘द कपिल शर्मा शो’

उपासना सिंह का बड़ा खुलासा, इसलिए छोड़ा था ‘द कपिल शर्मा शो’

कॉमेडियन उपासना सिंह ने पहली बार खुलासा किया है कि वो 'द कपिल शर्मा शो' से क्यों अलग हो गईं थीं। फिलहाल उपासना 'द ड्रामा कंपनी' में काम कर रही हैं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : September 06, 2017 15:25 IST
the kapil sharma show
upasana singh kapil sharma

नई दिल्ली: गिरती टीआरपी और खराब इमेज की वजह से सोनी टीवी ने आखिरकार ‘द कपिल शर्मा शो’ बंद कर दिया है। सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद से कपिल शर्मा के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं, कपिल के साथ अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल का साथ छोड़ दिया था। कपिल की मौसी का रोल निभाने वाली उपासना सिंह जरूर शो में थी मगर आखिरकार उन्होंने भी कपिल का साथ छोड़ दिया था। उपासना ने पहली बार शो छोड़ने की वजह का खुलासा किया है। उपासना का कहना है कि वो अपने किरदार से ऊब गई थीं, इसलिए उन्होंने इस शो से अलविदा कह दिया।

​कपिल को लेकर उपासना ने दिया चौंकाने वाला बयान

उपासना ने कहा, 'मेरे किरदार में कुछ नयापन नहीं था। एक ही डायलॉग मैं सौ बार बोल रही थी। मेरे लिए कुछ नया नहीं लिखा जा रहा था। मैं कुछ नया करना चाहती थी। मेरे कैरेक्टर को आगे बढ़ाने की कोई गुंजाइश नहीं बची थी। इसलिए मैंने कपिल के शो से अलग होना ही उचित समझा।'

उपासना से जब पूछा गया कि क्या वो इस शो से दोबारा जुड़ेंगी, इस पर उपासना ने कहा, ‘कपिल से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। अगर कुछ अच्छा लिखा जाएगा तो मैं उनके साथ जरूर काम करूंगी। कपिल के साथ मेरे संबंध अच्छे हैं।‘

कपिल-सुनील विवाद में बोलीं उपासना सिंह

उपासना आजकल सोनी टीवी के ही शो ‘ द ड्रामा कंपनी’ में कॉमेडी करती नजर आती हैं। इस शो में उपासना के अलावा, अली असगर, कृष्णा अभिषेक जैसे सितारे भी जुड़े हैं।

‘द कपिल शर्मा शो’ फिलहाल ऑफएयर हो चुका है। कपिल ने कहा है कि वो एक बार फिर वापस आएंगे, देखना दिलचस्प होगा कि कपिल नया शो लेकर आते हैं या फिर इसी शो से दोबारा जुड़ेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement