उत्तर प्रदेश के मुफ्फरनगर की रहने वाली 21 साल की विदिशा बालियान ने Miss Deaf World 2019 का खिताब अपने नाम किया है। ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट साउथ अफ्रीका के बोमबेला में हुआ था। 22 जुलाई को विदिशा ने यह खिताब जीता है और वह पहली भारतीय हैं जिन्होंने यह खिताब जीता है। विदिशा एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन की मॉडलिंग स्टूडेंट हैं।
इस कॉन्टेस्ट में 16 देशों की 11 फाइनलिस्ट से भाग लिया था। जहां विदिशा ने यह खिताब अपने नाम किया वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की प्रतियोगी थीं। श्रवण-बाधित विदिशा ने Miss Deaf World 2019 जीतने की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज में विदिशा को क्राउन पहनाया जा रहा है। एक फोटो शेयर करते हुए विदिशा ने लिखा- यह खिताब जीतना तो बस सपनों की शुरूआत है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी सुनने की क्षमता खो चुके हैं और बहुत टैलेंटिड हैं जिन्हें अवसर मिलने चाहिए।
मुजफ्फरनगर की विदिशा का परिवार गाजियाबाद में रहता है। 21 साल की विदिशा को इस कॉन्टेस्ट के लिए गुड़गांव और नोएडा में ट्रेन किया गया है। विदिशा इंटरनेशनल टेनिस प्लेयर भी रह चुकी हैं। उन्होंने भारत का डेफओलम्पिक्स में प्रतिनिधित्व किया था। पीठ में चोट लगने के बावजूद विदिशा ने ब्यूटी पैजेंट भाग लिया था।
विदिशा ने टैलेंड राउंड में तांडव परफार्म किया था। जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
आपको बता दें Miss Deaf World 2019 की शुरूआत 2001 में की गई थी। इस प्रतियोगिता की ऑफिशियल भाषा साइन लैंग्वेज है। पहली बार यह प्रतियोगिता स्पेन में आयोजित की गई थी।
Also Read:
'छैया-छैया' की शूटिंग के दौरान मलाइका अरोड़ा की कमर से निकला था खून, रिएलिटी शो में किया खुलासा
लाइन नहीं, एक इमोशन है 'How's the josh'... रग-रग में देशभक्ति का जुनून भर देंगे ये 7 फेमस डायलॉग्स