नई दिल्ली: साल 1976 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा आज 53 साल की हो गई हैं। मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी जयाप्रदा का जन्म 3 अप्रैल 1962 में आंध्रप्रदेश के एक छोटे से गांव राजमुंदरी में हुआ था। जानकारी के मुताबिक तेलगू फिल्म फाइनेंशर पिता कृष्णा और मां नीलावणी की बेटी जयाप्रदा ने कम उम्र में ही संगीत और नृत्य कक्षाओं में दाखिला ले लिया था। जयाप्रदा के फिल्मी करियर की शुरुआत एक तीन मिनट के छोटे से रोल से हुई जिसके लिए उन्हें 10 रुपए बतौर सैलरी दिए गए थे। इस रोल के बाद उनके पास प्रस्तावों की बाढ़ आ गई थी।
ललिता रानी था जयाप्रदा का नाम, खूबसूरती से मोहत थे सत्यजीत रे:
जयाप्रदा अपने दौर की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक थीं। जाने माने फिल्मकार सत्यजीत रे जयाप्रदा की खूबसूरती से इतना अधिक मोहित हुए थे कि उन्होंने एक दिन जयाप्रदा को विश्व की सुंदरतम महिलाओं में से एक बता दिया था। वो जयाप्रदा को लेकर एक बांग्ला फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों के चलते वो इसे नहीं बना सके।
स्कूल में एक नृत्य प्रस्तुति ने खोले फिल्मी दुनिया के दरवाजे:
14 साल की जया स्कूल के एक कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति दे रही थीं, दर्शक दीर्घा में एक फिल्म निर्देशक भी मौजूद थे। वो जयाप्रदा के डांस से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने जया से तेलगू फिल्म भूमिकोसम में सिर्फ तीन मिनट के एक नृत्य प्रस्तुति की पेशकश कर दी। जयाप्रदा शुरू में तो थोड़ा हिचकिचाईं लेकिन बाद में उन्होंने हां कर दी। माना जाता है कि इस हामी में उनके परिवार का प्रोत्साहन था। उन्हें इस तीन मिनट के डांस के लिए 10 रुपए मिले। जब फिल्म में उनके तीन मिनट के इस डांस को तेलगू फिल्म उद्योग की बड़ी हस्तियों को दिखाया गया तो उनके सामने कई प्रस्तावों की भरमार आ गई।