कमाल और मीना के बीच तल्खी की वजह अभिनेता धर्मेंद्र को बताया जाता है। उस दौरान मीना के सितारे बुलंदियों पर थे। एक बाद एक उनकी सारी फिल्म हिट हो रही थी। उस वक्त मीना धर्मेंद्र के करीब आ गईं। धर्मेंद्र के डूबते करियर को मीना ने ही संवारा। लेकिन इसके बदले मीना को मिली बेवफाई। फिल्म 'फूल और कांटे' की सफलता के बाद धर्मेंद्र ने मीना से दूरियां बनानी शुरू कर दी और मीना एक बार फिर तन्हा रह गईं।
आगे की स्लाइड में पढ़िए मीना क्यों बन गईं शराबी?