वैसे तो बॉलीवुड में मीना के कई चाहने वाले थे। लेकिन मीना कुमारी का दिल आया मशहूर फिल्मकार कमाल अमरोही पर। प्यार मिला तो मीना को सारे जहां की खुशियां मिल गईं। 10 साल दोनों खुशी-खुशी साथ रहे। लेकिन 10 साल बाद दोनों के बीच की दूरियां बढ़ गईं और साल 1964 में मीना कमाल से अलग हो गईं।
आगे की स्लाइड में पढ़िए मीना और धर्मेंद्र की कैसे बढ़ी नजदीकियां?