मीना कुमारी की ज्यादातर फिल्मों का अंत दुख से भरा हुआ होता था। फिल्मों में दुखांत भूमिकाएं निभाने की वजह से उन्हें बॉलीवुड की 'ट्रेजडी क्वीन' कहा जाने लगा। मीना के सामने ट्रैजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार भी अपने डायलॉग भूल जाते थे।
आगे की स्लाइड में जानिए मीना कुमारी की लवस्टोरी