Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का विवाद, सुनवाई आज

बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचा फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का विवाद, सुनवाई आज

मुंबई: बंबई हाईकोर्ट फिल्म उड़ता पंजाब के निर्माताओं और फैंटम फिल्म की ओर से दायर एक याचिका की गुरुवार को सुनवाई करेगी। बता दें कि निर्माता अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी

India TV Entertainment Desk
Updated : June 09, 2016 8:06 IST
udta punjab
udta punjab

मुंबई: बंबई हाईकोर्ट फिल्म उड़ता पंजाब के निर्माताओं और फैंटम फिल्म की ओर से दायर एक याचिका की गुरुवार को सुनवाई करेगी। बता दें कि निर्माता अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी पर मनमानी का आरोप लगाया है।

फैंटम फिल्म ने बुधवार सुबह न्यायालय में याचिका दायर कर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की पुनरीक्षण समिति के आदेश की एक प्रति मांगी, जिसमें फिल्म में बदलाव के सुझाव दिए गए हैं। फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है। लेकिन पुनरीक्षण समिति का आदेश अपराह्न् प्राप्त हो पाया और उसके बाद याचिका कर्ता ने कोर्ट से 6 जून के आदेश का अध्ययन करने और याचिका में संशोधन करने के लिए समय मांगा।

न्यायमूर्ति एस.सी. धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति शालिनी फणसालकर-जोशी ने इस अनुरोध को मान लिया और मामले की सुनवाई गुरुवार को तय कर दी। पुनरीक्षण समिति के आदेश में 13 बदलाव सुझाए गए हैं, और इसके अलावा पंजाब का संदर्भ मिटाने के लिए कहा गया है, क्योंकि यह कथित तौर पर सिनेमाटोग्राफ अधिनियम के अनुरूप नहीं है।

निर्माताओं ने कहा हे कि वे आदेश का अध्ययन करेंगे और उसके बाद तय करेंगे कि इसे चुनौती दी जाए या नहीं। न्यायाधीशों ने सीबीएफसी को भी यह निर्देश दिया कि वह मामले से संबंधित अपने रिकार्ड गुरुवार को न्यायालय में पेश करे।

उड़ता पंजाब को मिल रहा है बॉलीवुड का साथ

फिल्म उड़ता पंजाब को बॉलीवुड का साथ मिल रहा है। सेंसर बोर्ड कमेटी चाहती है कि यह फिल्म पंजाब राज्य की पृष्ठभूमि पर ना होकर केवल एक काल्पनिक फिल्म हो। उनके इस फैसले से बॉलीवुड काफी नाराज है और सोशल मीडिया पर खूब बहस चल रही है। लोग सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी की काफी आलोचना कर रहे हैं। फिल्मी हस्तियों ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर निकालनी शुरु कर दी है। साथ ही पहलाज निहलानी को हटाने की भी मांग की जा रही है।

अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर-खान और दिलजीत दोसांझ ने अभिनय किए हैं और यह फिल्म पंजाब में मादक पदार्थो की समस्या पर आधारित है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement