मुंबई: अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी फिल्म 'उड़ता पंजाब' पिछले लंबे वक्त से सुर्खियों में छाई रही है। फिल्म को सोमवार को बंबई हाईकोर्ट से हरी झंड़ी दे दी गई थी। फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार ही है। लेकिन इससे सिर्फ 2 दिन पहले ही फिल्म सोशल मीडिया पर लीक कर दी गई है। एक वेबसाइड के अनुसार फिल्म के तकरीबन 40 मिनट का फुटेज शीर्ष में कोने पर फॉर सेंसर लिखा हुआ, ऑनलाइन उपलब्ध है। खबरों के मुताबिक 2 घंटे 20 मिनट लंबी पूरी फिल्म मूवी डाउनलोडिंग साइटों पर चल रही है। बहरहाल, संपर्क किए जाने पर फिल्म की टीम के एक सूत्र ने कहा कि उन्होंने लीक हुए लिंक को हटवा दिया है।
इसे भी पढ़े:- ...तो इसलिए ‘उड़ता पंजाब’ से अब नहीं टकराएगी ‘शोरगुल’
फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर कई दिनों से जारी अनिश्चितता बुधवार को उस समय समाप्त हो गई जब शाम को निर्माताओं को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया। अब फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा फिल्म में सुझाए गए 89 कट के कारण खड़ी हुई कानूनी लड़ाई के बाद 'उड़ता पंजाब' रिलीज से पहले ही कार्फी चर्चा में आ गई है। बाद में पुनरीक्षण समिति ने 13 कट के सुझाव दिए। लेकिन बंबई उच्च न्यायालय ने मात्र एक कट के साथ फिल्म को रिलीज करने की हरी झंडी दे दी। फिल्म का निर्माण फैंटम फिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स ने मिलकर किया है, जिसमें शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ प्रमुख भूमिकाओं में हैं।