Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रोमांटिक फिल्में बनाने वाले मोहित सूरी की पत्नी को वो नहीं लगते रोमांटिक

रोमांटिक फिल्में बनाने वाले मोहित सूरी की पत्नी को वो नहीं लगते रोमांटिक

फिल्मों में हमेशा रोमांस के विविध पक्षों को उकेरने वाले फिल्मकार मोहित सूरी का कहना है कि असल जिंदगी में उनकी पत्नी और पूर्व अभिनेत्री उदिता गोस्वामी उन्हें ना के बराबर रोमांटिक समझती हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 28, 2017 9:11 IST
mohit suri udita goswami
mohit suri udita goswami

मुंबई: फिल्मों में हमेशा रोमांस के विविध पक्षों को उकेरने वाले फिल्मकार मोहित सूरी का कहना है कि असल जिंदगी में उनकी पत्नी और पूर्व अभिनेत्री उदिता गोस्वामी उन्हें ना के बराबर रोमांटिक समझती हैं। यह पूछने पर कि रोमांस शैली उन्हें क्यों आकर्षित करती है? इस पर सूरी ने बताया, "आपको यह बात मेरी पत्नी से पूछनी चाहिए। उसे लगता है कि मैं फ्रॉड हूं। उसे लगता है कि मैं बेहद कम रोमांटिक हूं और यह सब मैं अपनी फिल्मों में करने की कोशिश करता हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं अपने जीवन में सच में महिलाओं को बहुत महत्व देता है। मैं अपनी पत्नी, मां और बेटी से प्यार करता हूं।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पुरुषों के व्यक्तित्व का निर्माण उनकी जिंदगी में शामिल महिलाएं करती हैं। इसीलिए मैं अपनी थ्रिलर फिल्मों तक में भावनाओं का एक ऐसा हिस्सा रखता ही हूं जिसका संबंध महिला पात्र से होता है।"

उन्होंने कहा कि वह अपनी बाकी की पूरी जिंदगी रोमांटिक फिल्में बनाते हुए गुजारना चाहते हैं। आगामी फिल्मों के बारे में सूरी ने बताया कि उन्होंने पटकथा खत्म कर ली है और वह एक महीने में इसकी घोषणा करेंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement