शाहिद कपूर स्टारर म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर 'कबीर सिंह' साल 2019 में आज ही के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिनेत्री कियारा आडवाणी उनके अपोजिट थीं। कियारा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। वह लिखती हैं, "जून हमेशा से ही मेरे लिए सबसे खास महीना रहा है। एक ऐसी फिल्म जिसने हमेशा के लिए हमारी जिंदगी बदल दी।"
संयोग से कियारा की डेब्यू फिल्म 'फुगली' भी जून के महीने में ही रिलीज हुई थी। यह फिल्म 13 जून, 2014 को आई थी। इसके अलावा, ओटीटी पर रिलीज हुई 'लस्ट स्टोरीज' भी 15 जून, 2018 को रिलीज की गई थी। इसमें चार अलग-अलग कहानियों का जिक्र था, जिनमें से कियारा एक का हिस्सा थीं।
देखें कियारा का पोस्ट
अब अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपने व्यस्त स्केड्यूल से वक्त निकालकर कियारा आडवाणी ने अपने फैंस से बातचीत करनी चाही। एक लाइव सेशन के दौरान कियारा आडवाणी अपने फ्रेंड से मुखातिब हुईं। इस दौरान उन्होंने अपने फैंस के सवाल किए दिए। उन्होंने बेहद ही ईमानदारी से फैंस के सवालों के जवाब दिए, अब तक के करियर और उनकी लाइफ के बारे में पूछे गए सवाल का अभिनेत्री ने बेबाकी से जवाब दिया।
फैंस अभिनेत्री से उनके आने वाले प्रोजेक्टस् के बारे में भी सवाल करते नजर आए। कियारा से एक फैन ने पूछा कि यदि उन्हें किसी बायोपिक में एक्टिंग करने का मौका मिले तो वह किसका किरदार निभाना चाहेंगे?
इस सवाल के जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिला तो वह दिग्गज अदाकारा मधुबाला का किरदार निभाना पसंद करेंगे।
कियारा ने कहा, ''मैं मधुबाला का किरदार निभाना पसंद करूंगी और यह मेरी ख्वाहिश नहीं बल्कि मेरा एक सपना है।"
कियारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साउथ की मशहूर फिल्म ‘अन्नियन’ की हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आ सकते हैं।
कियारा आडवाणी अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' के लिए काफी मशहूर हुईं इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहिद कपूर नजर आए थे। इस फिल्म के बाद कियारा आडवाणी को कई फिल्में ऑफर होने लगी।