मुंबई: हिंदी सिनेमा जगत की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजी)' ने मंगलवार को अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में इस खास अवसर पर ट्विटर ने एक खास ईमोजी लॉन्च की है, ताकि इस मील के पत्थर का जश्न मनाया जा सके। ट्विटर इंडिया पर यह ईमोजी एक काउबेल की है, जिसे फिल्म में कई बार दिखाया जा चुका है। यह फिल्म की कहानी का एक अहम हिस्सा रहा है।
20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राज (शाहरुख खान द्वारा निभाया गया किरदार) और सिमरन (काजोल) की प्रेम कहानी दिखाई गई थी। फिल्म विदेश में बसे एक भारतीय परिवार के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। एक रोमांटिक फिल्म के तौर पर डीडीएलजी की यादें आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है।
शाहरूख खान और काजोल ने इस खास मौके पर ट्वविटर पर बदला अपना नाम
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के पूरे 25 साल पूरे होने पर शाहरुख खान से अपनी प्रोफाइल का नाम राज मल्होत्रा रख लिया है। आपको बता दें कि उनका यह नाम फिल्म में किरदार का था।
DDLJ के 25 साल पूरे होने पर विदेश में भी जश्न, लंदन में लगेंगे शाहरुख खान और काजोल के स्टैचू
काजोल ने अपने ट्वविटर अकाउंट में प्रोफाइन नाम सिमरन कर लिया है। शाहरुख खान, काजोल सहित कई स्टार कास्ट से सोशल मीडिया में इस फिल्म के वीडियो शेयर किए है।
शाहरुख खान ने फिल्म की कुछ झलकियां शेयर करते हुए कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, '25 साल !!! राज और सिमरन से प्यार करने के लिए आपका पूरे दिल से आभार व्यक्त करता हूं। यह हमेशा स्पेशल महसूस होता है।'
वहीं ने ट्वीट करके लिखा, 'राज और सिमरन! 2 लोग, 1 फिल्म, 25 साल और प्यार आना बंद नहीं होता है! मैं वास्तव में उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने इसे बनाया जो आज है .. एक घटना और अपने स्वयं के इतिहास का एक हिस्सा। फैं! आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'
वहीं फिल्म मेकर करण जौहर ने भी ट्वीट किया। वह इस फिल्म में एक अभिनेता के रूप में नजर आए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके लिखा, 'DDLJ मेरे लिए बहुत खास है और हमेशा रहेगी .... यह मेरा ट्रेनिंग ग्राउंड था .... मेरे पास सेट पर हमारे समय की बहुत अच्छी यादें हैं .... फिल्म ने एक होने का दर्जा हासिल किया है" पौराणिक प्रेम कहानी और मुझे बहुत गर्व है कि मैं इस खूबसूरत फिल्म का एक छोटा सा हिस्सा था! मेरी सभी सीखों और सभी यादों के लिए आदी का शुक्रिया..'