मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा रह चुकीं ट्विंकल खन्ना आज एक सफल लेखिका के रूप में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। इन दिनों वह अपनी किताबों और व्यंग्य कॉलम और लेखों को लेकर प्रशंसकों के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में ट्विंकल ने अपने दिवंगत पिता राजेश खन्ना की एक ख्वाइश को लेकर खुलासा किया है। ट्विंकल का कहना है कि उनके पिता हमेशा से उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा के बारे में जानते थे।
- सोनू निगम के दिए विवादित बयान के कारण सोनू सूद की बढ़ गईं मुश्किलें
- जॉनी लीवर और तुषार कपूर संग काम करने को लेकर बोलीं तब्बू
- सोनू निगम: मुस्लिम न होते हुए भी मस्जिद की अजान से जागना पड़ता है, बंद करो गुंडागर्दी
ट्विंकल की किताब ‘मिसेज फनीबोन्स’, 2015 में भारत के किसी महिला लेखक की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब बनी। ट्विंकल का कहना है कि उनके दिग्गज अभिनेता पिता राजेश खन्ना हमेशा उन्हें लेखक के रूप में देखना चाहते थे। अपने लेखों में से एक लेख को ट्विटर पर शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, “पिताजी हमेशा कहा करते थे कि मुझे एक लेखक होना चाहिए....उनको मेरी लयबद्ध कविता पर गर्व था।“
ट्विंकल खन्ना को पिछली बार फिल्म ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। उन्हे 16 साल से भी ज्यादा लंबा वक्त ह चुका है फिल्म जगत से किनारा किए हुए। उन्होंने हाल ही में एक निर्माता के तौर अपने पति और अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ में काम शुरु किया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।