कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया को हलकान कर रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि वो पांच साल पहले ही कोरोना पर कहानी लिख चुकी थी, हालांकि एडिटर ने उसे अति कल्पना बताते हुए रिजेक्ट कर दिया था। आपको बता दें कि कोरोना के भय के दौर में हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन सोडरबर्ग की फिल्म Contagion भी ट्रेंड हो रही है जबकि ये नौ साल पहले रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी कोरोना वायरस जैसा वाकया बताया गया है।
ट्वि्ंकल खन्ना फिल्मों से ब्रेक ले चुकी हैं और आजकल वो मिसेज फन्नीबोन्स के नाम से ब्लॉग लिखती हैं। ट्विंकल ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए बताया है कि वो पांच साल पहले कोरोना जैसी स्क्रिप्ट लिख चुकी थी। लेकिन उनकी एडिटर ने इसे दूर का आइडिया बताते हुआ कहा था कि इसमें ह्यूमर नहीं है।
इस स्क्रिप्ट को गौर से देखें तो समय पांच साल पहले का है और एक टीचर की कहानी बताई गई है। ये कहानी एक परिवार की है जिसमें सब पढ़े लिखे प्रोफेशनल लोग हैं और परिवार में 12 साल का एक बच्चा है। ये दौर वो है जब वायरस के चलते देश भर के लो क्वारनटीन में हैं. एयरपोर्ट बंद हो चुके हैं, सेना घरों की जांच कर रही है और लोग अपने संक्रमित पड़ोसियों के बारे में रिपोर्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं कहानी नाटकीय मोड़ लेती है औऱ वायरस से प्रभावित लोगों को कैंप में ले जाकर मरने के लिए छोड़ा जा रहा है।
पोस्ट में दिख रहा है कि ये स्क्रिप्ट अक्तूबर 2015 में लिखी गई हैं। अब इंडिया टीवी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकता है कि ट्विंकल खन्ना की बात में कितनी सच्चाई है लेकिन उनकी पोस्ट ये बता रही है कि दुनिया में कब क्या हो जाए, कुछ भी कहना संभव नहीं है।