Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. किताबों के ढेर पर बैठना ट्विंकल खन्ना को पड़ा भारी, ट्विटर यूजर्स इस तरह कर रहे हैं ट्रोल

किताबों के ढेर पर बैठना ट्विंकल खन्ना को पड़ा भारी, ट्विटर यूजर्स इस तरह कर रहे हैं ट्रोल

ट्विंकल ने 'वोग मैगजीन' के कवर पेज के लिए एक फोटो शूट कराया है। इस फोटो शूट में ट्विंकल किताबों के ढेर में पैर रखकर बैठी हुई हैं।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : October 25, 2017 12:40 IST
twinkle khanna troll in twitter
twinkle khanna troll in twitter

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना इन दिनों अपनी एक तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही हैं। ट्विंकल के ट्रोल होने की वजह उनकी एक तस्वीर है। ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वो किताबों के ऊपर बैठी हुई हैं, ट्विंकल का किताबों पर बैठना लोगों को पसंद नहीं आया और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

दरअसल, ट्विंकल ने 'वोग मैगजीन' के कवर पेज के लिए एक फोटो शूट कराया है। इस फोटो शूट में ट्विंकल किताबों के ढेर में पैर रखकर बैठी हुई हैं। उनका पैर किताबों के ढेर के बीच रखे एक छोटे से स्टूल पर है।

ट्विंकल का इस तरह किताबों पर बैठना पसंद नहीं आया। दूसरा लोग स्टूल को भी किताब समझ बैठे और उन्हें ट्रोल करने लगे कि खुद को लेखिका कहने वाली ट्विंकल किताबों की इज्जत नहीं करती हैं। ट्रोल होने के बाद ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर यही तस्वीर शेयर करते हुए सफाई दी और लिखा- 'आसानी से क्रोधित हो जाने वाले लोगों के लिए - मेरा पैर स्‍टूल पर है, किताब पर नहीं। क्‍योंकि मैं नहीं चाहती कि धूल किताब के कवर पर लगे। इसके अलावा मुझे किताबों पर बैठने, उनके पास सोने और यहां तक की बाथरूम में पढ़ने के लिए उनका ढेर लगाने से भी कोई समस्‍या नहीं है। बुद्धि के देवता आपके पास तब आएंगे जब आप उन्‍हें पढ़ेंगे, न कि उनकी पूजा करेंगे। इस किताबी कीड़े की तरफ से खूब सारी खुशियां और प्‍यार'

लेकिन लोगों को यह सफाई भी रास नहीं आई, उनकी ट्विंकल से फिर भी यह शिकायत थी कि स्टूल में पैर है तो क्या हुआ बैठी तो वो किताबों पर ही हैं।

हाल ही में, अभिनेता अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल की तारीफ करते हुए कहा था कि वो उनसे बिल्कुल अलग हैं। कभी बॉलीवुड की एक्ट्रेस रह चुकी ट्विंकल खन्ना आजकल किताबें लिखने में व्यस्त हैं। इसके अलावा ट्विंकल ने प्रोडक्शन क्षेत्र में भी हाथ आजमाया है, वो अभिनेता अक्षय कुमार और राधिका आप्टे की फिल्म ‘पैडमैन’ प्रोड्यूस कर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय और राधिका के अलावा सोनम कपूर भी हैं।

 

इसे भी पढ़ें-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail