Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ट्विंकल ने इस अंदाज में किया पिता राजेश खन्ना को याद

ट्विंकल ने इस अंदाज में किया पिता राजेश खन्ना को याद

राजेश खन्ना की गुरुवार को 74वीं जयंती है। काका ने अपने फिल्मी करियर में इतनी शानदार फिल्में दी हैं कि लह इस दुनिया में न होते हुए भी हमारे बीच जिंदा है। अपने पिता और दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना को उनकी 74वीं जयंती पर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने...

India TV Entertainment Desk
Published : December 29, 2016 17:11 IST
twinkle
twinkle

मुंबई: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना की गुरुवार को 74वीं जयंती है। काका ने अपने फिल्मी करियर में इतनी शानदार फिल्में दी हैं कि लह इस दुनिया में न होते हुए भी हमारे बीच जिंदा है। राजेश खन्ना ने अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की थी, जिनसे उन्हें दो बेटी ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं। अपने पिता और दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना को उनकी 74वीं जयंती पर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने लिखित रूप से भावनात्मक श्रद्धांजलि दी। अभिनेत्री ने बताया कि वह किस प्रकार खुद में पिता की छवि को पाती हैं।

इसे भी पढ़े:-

ट्विंकल ने अपने और अपने पिता की एक फोटो ट्विटर पर गुरुवार को शेयर की। इस फोटो को शेयर करने के साथ ट्विंकल ने लिखा है कि वह खुद में, अपनी बहन में और अपने बेटे में भी पिता को देखती व महसूस करती हैं।

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट कर कहा, "सुपरस्टारडम की परिभाषा लिखने वाले और मेरे पसंदीदा अभिनेता राजेश को उनकी 74वीं जयंती पर याद कर रहा हूं।"

राजेश खन्ना का निधन 2012 में 69 साल की उम्र में कैंसर के कारण हुआ था। वह भारतीय फिल्म जगत के पहले ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने लगातार 15 हिट फिल्में दी हैं। उनका यह रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। दिवंगत अभिनेता को 2013 में भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था।

राजेश को 'द ट्रेन', 'कटी पतंग', 'आनंद', 'हाथी मेरे साथी', 'नमक हराम', 'बावर्ची' और 'अमर प्रेम' जैसी फिल्मों में निभाए किरदार के लिए जाना जाता है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement