बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना अक्सर अपनी बेटी नितारा का वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हालांकि, इन पोस्ट में उनकी बेटी का चेहरा नहीं दिखाई देता है, लेकिन अब हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में उनकी आवाज सुनने को मिली है, जो बेहद क्यूट है। ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर नितारा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किताब में लिखी एक गलती के बारे में बता रही हैं, लेकिन उनके बोलने का अंदाज इतना प्यारा है कि लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देख भी लिया है।
इस वीडियो में नितारा को किताब पढ़ते हुए देखा जा सकता है। वो लेखक Roald Dahl की बुक The BFG पढ़ रही हैं। इसी बीच वो अपनी मां ट्विंकल से कहती हैं- 'Roald Dahl बहुत स्पेलिंग मिस्टेक करते हैं। देखिए, उन्होंने यहां भी गलत स्पेलिंग लिखी है।' अपनी बेटी की क्यूट बातों को सुनकर ट्विंकल भी हंसने लगती हैं।
अक्षय कुमार ने दी कोरोना को मात, ट्विंकल खन्ना ने कार्टून वाली तस्वीर शेयर कर कहा- 'ऑल इज वेल'
ट्विंकल कैप्शन में लिखती हैं- 'वर्ल्ड बुक डे पर सभी छोटे पाठकों को मेरा सलाम। मुझे लगता है कि यहां कोई ऐसा भी है, जो फ्यूचर में कॉपी एडिटर बन सकता है। वैसे Dahl ने यहां स्पेलिंग मिस्टेक जानबूझकर की है। #readmore #worldbookday'
आपको बता दें कि नितारा आठ साल की हैं। ट्विंकल और अक्षय अक्सर अपनी बेटी से जुड़ी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हालांकि, वो अपनी बेटी के चेहरे को नहीं दिखाते हैं।
अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना लंबे समय बाद अपने परिवार और बहन रिंकी खन्ना के साथ छुट्टियां मनाने गई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी।
वहीं, अक्षय कुमार के कोरोना वायरस को मात देने के बाद ट्विंकल ने पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए बताया था कि अपने पति को पास पाकर वो बेहद खुश हैं।