![Alok Nath, Deepika Amin](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली: 'संस्कारी बाबूजी' आलोक नाथ पर 'तारा' की प्रोड्यूसर विनता नंदा और एक्ट्रेस संध्या मृदुल के बाद अब टीवी एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
बुधवार को दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी #MeToo स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा- ''इंडस्ट्री में सबको पता है कि आलोकनाथ शराबी हैं, जो महिलाओं का उत्पीड़न करते हैं। बरसों पहले एक टेलीफिल्म शूट के दौरान वह जबरदस्ती मेरे कमरे में घुसने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने दूसरी महिलाओं को धक्का दिया और नशे में तमाशा किया। यूनिट मेरे पास आई और मुझे सुरक्षा प्रदान किया।''
दीपिका ने हाल ही में आलोक नाथ के साथ 'सोनू की टीटू की स्वीटी' में काम किया है।
उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में आगे लिखा- ''लेकिन हाल ही में सोनू की टीटू की स्वीटी के शूट के दौरान वह शांत थे। हो सकता है वह बदल गए हों? हो सकता है डायरेक्टर लव रंजन ने यह साफ कर दिया हो कि वह खराब बर्ताव अब बर्दाश्त नहीं करेंगे, लेकिन विनता नंदा की कहानी सुनकर मुझे महसूस हुआ कि मुझे उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। महिलाओं पर विश्वास करिए।''
दीपिका ने फर्स्टपोस्ट से बात करते हुए कहा- ''यह इंडस्ट्री का ओपन सीक्रेट है। जब एक्टर्स बैठ कर बात करते हैं, मैंने कई पुरुष अभिनेताओं से सुना है कि सेट पर महिलाएं आलोक नाथ से परेशान रहती हैं क्योंकि वह रात में उनका दरवाजा खटखटाते हैं। मैं आशा करती हूं कि कुछ पुरुष अभिनेता इस मामले में सामने आएं।''
रेणुका शहाणे, जो 'हम आपके हैं कौन' में आलोक नाथ की बहू बनी थीं, ने दीपिका का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट किया- ''मुझे याद है कि आपने कई बरसों पहले यह मेरे साथ शेयर किया था। आप बहादुर हैं कि आप सामने आकर इस शोषण के बारे में बात कर रही हैं।''
Also Read:
B'dy Special: अमिताभ बच्चन की पहली सैलरी थी 300 रूपये, ऑल इंडिया रेडियो ने काम देने से किया था मना
किसी भी महिला के साथ किसी तरह का दुर्व्यव्हार नहीं होना चाहिए: अमिताभ बच्चन