नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान इंटरव्यू में एक सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुमार को सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया है। सलमान ने कहा कि अक्षय कुमार तीनों खानों से बड़े स्टार हैं। आज जब भी सुपरस्टार्स की बात होती है तो मुझे मेरा, आमिर खान, शाहरूख खान और अक्षय कुमार का नाम ही याद आता है, लेकिन अक्षय हम तीनों से भी बड़े स्टार हैं।
'ट्यूबलाइट' देखने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये 10 बातें
अक्षय कुमार को सबसे बड़े स्टार का करार देते हुए सलमान खान ने आगे इसकी वजह बताते हुए कहा कि हम कम फिल्में करते हैं, मैं और शाहरूख साल में दो फिल्में करते हैं, आमिर तीन साल में एक फिल्में करते हैं, जबकि अक्षय साल में 4 से 5 फिल्में करते हैं। अक्षय ज्यादा मेहनत करते हैं, हर 4 महीने में एक नई और अच्छी फिल्म लेकर आते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि अक्षय कुमार हम तीनों खान में से बड़े स्टार हैं। सलमान से जब यह पूछा कि कया वो अक्षय जितनी फिल्में नहीं कर सकते तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'मैं भी पहले ज्यादा फिल्में किया करता था', लेकिन अक्षय ही एक ऐसा एक्टर है जिसने पुराने दिनों को समझा है। जब हमें कम पैसे मिलते थे तब हम ज्यादा फिल्में किया करते थे और अब हमें ज्यादा पैसे मिल रहे हैं तो हम कम फिल्में कर रहे हैं।
ऐसे बुक करें ट्यूबलाइट की टिकट मिलेगा कैशबैक
सलमान खान की बात पर गौर किया जाए तो उनकी यह बात सच भी है क्योंकि अक्षय कुमार की पिछले साल 4 फिल्में रिलीज हुईं थीं, जिनमें से लगभग हर फिल्म ने 100 से 150 करोड़ का बिजनेस किया था। अक्षय हर साल फिल्म इंडस्ट्री को 500 करोड़ का बिजनेस करके देते हैं। अपने 26 साल के फिल्मी करियर में अक्षय ने अबतक 109 फिल्में की हैं।
इस साल अक्षय कुमार की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं 'नाम शबाना' और 'जॉली एलएलबी 2' जिसमें से 'जॉली एलएलबी 2' 'बाहुबली' के बाद इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म हैं। तो वहीं अब अक्षय की दो और फिल्में 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' और 'पैडमैन' रिलीज हो रही हैं जो स्वच्छता अभियान पर आधारित हैं।