फिल्म 'टोटल धमाल' की टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों के परिवारों के लिए 50 लाख रुपये की मदद दी है। फिल्म से जुड़े एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "फिल्म निर्माता और फिल्म के कलाकार पुलवामा शहीदों के परिवार की मदद करने के लिए एकसाथ आए हैं। भारतीय सैनिकों को इस घटना से गुजरते हुए देखना एक दुख की बात है और टीम उनके परिवारों के लिए अपना छोटा सा योगदान देना चाहती थी।"
अभिनेता-निर्माता अजय देवगन ने सोमवार को अपनी फिल्म 'टोटल धमाल' को पाकिस्तान में रिलीज नहीं करने की घोषणा की। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। इसी आशय का ट्वीट फिल्म के अभिनेता रितेश देशमुख ने भी किया।
यह फैसला पुलवामा हमले को देखते हुए लिया गया है, जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 49 जवान शहीद हो गए थे।
'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित हैं।
Also Read:
पुलवामा अटैक के बाद अजय देवगन ने लिया बड़ा फैसला, पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे 'टोटल धमाल'
Koffee With Karan: प्रियंका को करीना ने मारा ताना, कहा- हॉलीवुड में रहकर अपनी जड़ों को मत भूलो
खतरों के खिलाड़ी 9: भारती सिंह को आया अस्थमा अटैक, ये एक्ट्रेस हो गईं घायल