Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Total Dhamaal collection day 3: अनिल, माधुरी, अजय देवगन का डबल धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी, अभी तक कमाए इतने करोड़

Total Dhamaal collection day 3: अनिल, माधुरी, अजय देवगन का डबल धमाल बॉक्स ऑफिस पर जारी, अभी तक कमाए इतने करोड़

Total Dhamaal Box Office Collection Day 3: अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरसद वारसी की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल रिलीज के तीसरे दिन भी धमाल मचा रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 25, 2019 13:36 IST
Total Dhamaal
Total Dhamaal

Total Dhamaal Box Office Collection Day 3: अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरसद वारसी की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल रिलीज के तीसरे दिन भी धमाल मचा रही है। अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरसद वारसी की कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल रिलीज के तीसरे दिन भी धमाल मचा रही है। टोटल धमाल की तीसरे दिन की कमाई मिलाकर फिल्म की कुल कमाई 62.40 करोड़ पहुंच चुकी है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म ने पहले दिन 16.50 करोंड़, दूसरे दिन 20.40 करोड़ और तीसरे दिन यानि रविवार के दिन 25.50 करोड़ और फिल्म की अभी तक की कमाई 62.40 करोड़ पहुंच चुकी है।

'टोटल धमाल' फिल्म के रिलीजिंग के बारे में बात करें तो इस साल पहले दिन सबसे अधिक कमाने वाली बड़ी फिल्म कही जा सकती है, क्योंकि रिलीज वाले दिन न तो हॉलीडे था और न ही कोई स्पेशल दिन। वहीं रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' को वेलेन्टाइन्स डे का फायदा मिला था और 19से 26 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि दूसरे दिन शनिवार को कमाई सीधे 13 से10 करोड़ पर आ गई थी। हालांकि एक अनुमान के अनुसार देखा जाए तो अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म दूसरे दिन करीब 14-15 करोड़ रुपए कमा सकती है।

इंद्र कुमार के डायरेक्शन में 'धमाल' सीरीज की यह तीसरी फिल्म है। 'टोटल धमाल' में इस बार अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी , संजय मिश्रा और पीतोबाश नजर आएं। फिल्म की टीम का दावा है कि इस बार धमाल का मजा तीन गुना ज्यादा होने वाला है। इस फिल्म में कोबरा, वनमानुष से लेकर बब्बर शेर तक दिखाई दे रहे हैं।

धमाल सीरीज की पहली फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई थी। जिसमें संजय दत्त,अरशद वारसी, रितेश देशमुख , जावेद जाफरी और आशीष चौधरी मुख्य किरदार में थे। दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई थी। सीरीज की दूसरी फिल्म 'डबल धमाल' 4 साल बाद 2011 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों को उतना प्यार नहीं मिला था। जितना प्यार सीरीज की पहली फिल्म को मिला था। सीरीज की तीसरी फिल्म में कई नए किरदार जुड़े हैं। जिनमें अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित शामिल हैं। 

फिल्म को रिलीज से पहले अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया गया। कई बड़े कलाकारों वाली टोटल धमाल का बजट करीब 100 करोड़ है। 'टोटल धमाल 'में इस बार हॉलीवुड सेंसेशन के नाम से मशहूर एनिमल 'एक्ट्रेस' क्रिस्टल भी नजर आ रहा है। क्रिस्टल एक बंदर है, जो हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हैंगओवर 2', 'जॉर्ज ऑफ द जंगल' और 'नाइट एट द म्यूजियम' में नजर आ चुका है। क्रिस्टल का फिल्म में अहम रोल है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement