मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' को लेकर चर्चा मे बनी हुई है। कुछ वक्त पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के निर्माता फिल्म के ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित हैं। नीरज पांडे और शीतल भाटिया द्वारा निर्मित इस फिल्म में घर में शौचालय के महत्व को बखूबी दिखाने की कोशिश की गई है। इसका ट्रेलर 11 जून को जारी हुआ था और और अब तक यूट्यूब पर इसे 14,500,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
शीतल भाटिया ने एक बयान में कहा, "हम जहां कहीं भी जा रहे हैं और जहां भी हम बात कर रहे हैं सिर्फ 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' के ट्रेलर की चर्चा हो रही है। ट्रेलर को मिली प्रतिक्रिया से हम बेहद खुश हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों के दिलों को छूने वाला और प्रासंगिक सिनेमा बनाना है। इस फिल्म में ये सभी गुण मौजूद हैं और हम इसे पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।"
फिलहाल अक्षय अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से काफी प्रेरित है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रितेश ने फिर चुराया शाहरुख की फिल्म का पोस्टर, भड़क पड़े किंग खान