Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Toilet ek prem katha: रिलीज से पहले ही फंसी मुश्किल में, लगा चोरी का आरोप

Toilet ek prem katha: रिलीज से पहले ही फंसी मुश्किल में, लगा चोरी का आरोप

टॉयलेट एक प्रेम कथा के मेकर्स पर यह आरोप लग रहें हैं कि उन्होंने फिल्म के कुछ सीन और डायलोग एक शॉर्ट फिल्म से चुराएं हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : July 02, 2017 14:29 IST
akshay kumar
akshay kumar

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के गानें और ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। लेकिन अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। यह फिल्म रिलीज से पहले ही मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है। खबर है कि टॉयलेट एक प्रेम कथा के मेकर्स पर यह आरोप लग रहें हैं कि उन्होंने फिल्म के कुछ सीन और डायलोग एक शॉर्ट फिल्म से चुराएं हैं। डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर प्रवीण व्यास ने यह आरोप लगाए हैं और इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म के प्रमोशनल कैम्पेन और ट्रेलर को रोके जाने के लिए लीगल नोटिस भी भिजवाया है। प्रवीण ने यह मामला कोर्ट में ले जाने की भी बात कही है।(वीडियो: अब भूमि बना रही हैं छिपकर अक्षय कुमार का वीडियो, कहा 'हंस मत पगले प्यार हो जाएगा')

बता दें कि 2016 में आई प्रवीण की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'मानिनी' भी स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित थी, जिसको लेकर उन्होंने दावा किया है कि उनकी बनाई गई इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म से कई सीन और डॉयलोग कॉपी किए गए हैं। इस फिल्म ने पिछले साल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया(IFFI) गोवा में तीसरा पुरस्कार जीता था। प्रवीण बताते हैं कि फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसने ससुराल में शौचालय बनवाने की मांग की थी। साथ ही बाहर शौच जाने का विरोध किया। उसकी शादी की पहली रात उसके रिश्तेदार सुबह जल्दी उठकर खेत में शौच करने के लिए जाने को कहते हैं। टॉयलेट एक प्रेम कथा के ट्रेलर में भी कुछ इसी तरह का इंटरैक्शन देखने को मिला है। इसी बात को ध्यान में रखकर मानिनी के निर्माता प्रवीण व्यास ने अपनी ओर से टॉयलेट के निर्माता को नोटिस भेजा है, जिसमें लिखा है कि अगर दो हफ्ते के अंदर कोई जवाब नहीं आया तो हम न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।

फिल्म के प्रोड्यूसर शीतल भाटिया ने इन आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट हमारे राइटर सिद्धार्थ और गरिमा के नाम पर 2013 से ही रजिस्टर्ड है। प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने प्रवीण के भेजे हुए कानूनी नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि, हमारे ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और स्क्रिप्ट चुराने की भरपाई करने से इनकार करते हुए कहा कि अब इस मामले में हमारी लड़ाई कोर्ट में होगी।

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail