Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सांसद बनने के बाद नुसरत जहां ने साइन की पहली फिल्म, इस एक्टर संग आएंगी नज़र

सांसद बनने के बाद नुसरत जहां ने साइन की पहली फिल्म, इस एक्टर संग आएंगी नज़र

नुसरत जहां उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने को लेकर उलेमाओं ने उन पर निशाना साधा था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 02, 2019 9:45 IST
Nusrat Jahan
Image Source : INSTAGRAM Nusrat Jahan

मुंबई: बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने TMC सांसद बनने और शादी करने के बाद पहली बंगाली फिल्म साइन की है। खबरों की मानें तो उनकी मूवी फिल्म सर्दियों में रिलीज होगी। 

जानकारी के अनुसार, फिल्म के निर्देशक पावेल ने बताया है कि 'असुर' मूवी में नुसरत जहां के अलावा अबीर चटर्जी और जीत को भी साइन किया गया है। इसकी कहानी तीन दोस्तों के इर्दगिर्द लिखी गई है।

नुसरत जहां ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस मूवी की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। बता दें कि नुसरत आखिरी बार 'नकाब' फिल्म में नज़र आई थीं, जो पिछले साल रिलीज हुई थी।

गौरतलब है कि नुसरत ने इसी साल 19 जून को बिजनेममैन निखिल जैन से तुर्की में शादी की थी। उन्होंने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से दो बार शादी की। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। 

सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने को लेकर उलेमाओं के निशाने पर आईं नुसरत एक बार फिर चर्चा में आईं, जब उन्होंने भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भाग लिया था। वह पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से सांसद हैं। वह 3.5 लाख वोटों से जीती थीं।

Also Read:

Saaho Box Office Collection Day 3: प्रभास की एक्शन ड्रामा फिल्म 'साहो' आज कर लेगी 75 करोड़ के क्लब में एंट्री!

Kiccha Sudeep B'day: 'दबंग 3' में विलेन बनेंगे किच्चा सुदीप, 'मक्खी' फिल्म से मचाया था तहलका

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement