Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टिस्का चोपड़ा ने क्यों कहा “एक औरत बच्चे पैदा कर सकती है तो फिल्म भी बना सकती है”

टिस्का चोपड़ा ने क्यों कहा “एक औरत बच्चे पैदा कर सकती है तो फिल्म भी बना सकती है”

आज महिलाओं के लिए इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है, हालांकि टिस्का चोपड़ा को लगता है कि अभी भी काफी कुछ बदलना बाकी है। उनका मानना है कि फिल्म उद्योग में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए महिलाओं को खुद आगे आना होगा और लेखन, निर्माण और निर्देशन को...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : September 19, 2017 7:01 IST
Tisca Chopra
Tisca Chopra

नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों में एक समय ऐसा होता था जब किसी हिरो के बिना फिल्म बनाना संभव ही नहीं हो सकता था। लेकिन आज महिलाओं के लिए इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है, हालांकि टिस्का चोपड़ा को लगता है कि अभी भी काफी कुछ बदलना बाकी है। उनका मानना है कि फिल्म उद्योग में एक सकारात्मक बदलाव लाने के लिए महिलाओं को खुद आगे आना होगा और लेखन, निर्माण और निर्देशन को अपने हाथों में लेना होगा। टिस्का ने बताया, "चीजें बदल रही है लेकिन अभी बहुत कुछ बदलना बाकी है। बहुत ज्यादा कुछ नहीं बदला है और बदलाव की रफ्तार में तेजी लानी होगी, जिसके लिए महिलाओं को लेखन, निर्माण और निर्देशन करना होगा।"

उन्होंने कहा, "महिलाओं का नजरिया महिलाओं का ही नजरिया होता है। अगर एक महिला बच्चे पैदा कर सकती है तो वह निश्चित तौर पर फिल्म निर्माण भी कर सकती है।" टिस्का ने कहा, "मैंने एक लघु फिल्म 'चटनी' बनाई थी। मेरी अगली लघु फिल्म तैयार है और हम तीसरी फिल्म पर काम कर रहे हैं। तीसरी फिल्म का शीर्षक 'दिल्ली वाले भाटिया' हैं। हम इसे लोगों के सामने लाने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। 'चटनी' उनके प्रोडक्शन बैनर द ईस्टर्न वे की पहली फिल्म थी। टिस्का ने 1993 में 'प्लेटफार्म' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था और वह 'तारे जमीन पर', 'फिराक', 'किस्सा- द टेल ऑफ ए लोनली घोस्ट', टीवी शो '24' और 'घायल वंस अगेन' जैसी फिल्मों और शोज में अपने दमदार अभिन्य से अपनी खास पहचान बना चुकी हैं।

उनकी फिल्म 'द हंगरी' का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) 2017 में प्रीमियर हुआ था। 'द सिलेक्शन' श्रृंखला के भाग के रूप में, टीआईएफएफ में पहले प्रदर्शित कुछ लोकप्रिय फिल्मों को सितंबर 17 तक स्टार मूवीज सिलेक्ट एचडी पर प्रसारित किया जाएगा। लंबे से भारतीय फिल्म इंटस्ट्री में सक्रिय रहने के बाद, टिस्का को उम्मीद है कि 'बिना सिर पैर की कहानियों' के स्थान पर फिल्मों में अच्छे कंटेंट पर अधिक महत्व दिया जाएगा। 'द हंगरी' विलियम शेक्सपियर के 'टाइटस एंड्रोनिकस' पर आधारित है। इसमें नसीरुद्दीन शाह, नीरज काबी, अर्जुन गुप्ता, सयानी गुप्ता, एंटोनियो अकील और सूरज शर्मा जैसे सितारे भी हैं।

इस फिल्म में ताकत और प्रेम के बीच मौजूद हिंसा को दर्शाया गया है। फिल्म में टिस्का तुलसी जोशी के किरदार में हैं। 'द हंगरी' के बारे में बात करते हुए टिस्का ने कहा, "नसरुद्दीन सर के साथ शेक्सपियर पर काम करने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।" "बतौर अभिनेत्री यह किरदार मेरे द्वारा निभाए गए किरदारों में सबसे चुनौतीपूर्ण था। मैं सामन्य तौर पर कड़ी मेहनत करती हूं, लेकिन इस बार मैंने थोड़ी ज्यादा मेहनत की। यह मेरे लिए एक नया अनुभव है जिसने मुझे अभिनेत्री के तौर पर एक नया आयाम दिया है।" (ये अभिनेत्री हुईं सनी लियोनी की इस कदर दीवानी, नाम तक कर डाला चेंज)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement