Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टीवी सीरियल 'उतरन' फेम टीना दत्ता दिल्ली में करेंगी लाइफस्टाइल एक्जिबिशन का उद्घाटन

टीवी सीरियल 'उतरन' फेम टीना दत्ता दिल्ली में करेंगी लाइफस्टाइल एक्जिबिशन का उद्घाटन

अभिनेत्री टीना दत्ता 'दीवाली बाजार-द फेयरीटेल एक्जिबिशन' नाम की लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगी। पूरे दिन चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को रोहिणी के क्राउन प्लाजा होटल में किया जाएगा।

India TV Entertainment Desk
Updated : October 13, 2016 20:59 IST
tina dutta
tina dutta

नई दिल्ली: टीवी शो 'उतरन'  में इच्छा का किरदार निभाने वाली टीना दत्ता के लोगों के बीत काफी फेमस है। हर घर में कोी न कोई उनका फैन मिल ही जाएगा। सीरियल  उतरन में शानदार भूमिका के कारण काफी फेमस हुई। लेकिन इस बार वह एक एक्जिबिशन का उद्घाटन करने के लिए दिल्ली आ रही है।

अभिनेत्री टीना दत्ता 'दीवाली बाजार-द फेयरीटेल एक्जिबिशन' नाम की लाइफस्टाइल प्रदर्शनी का शुक्रवार को उद्घाटन करेंगी।  पूरे दिन चलने वाले कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को रोहिणी के क्राउन प्लाजा होटल में किया जाएगा।

प्रदर्शनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों निकिता आर्य और अमित आर्य द्वारा आयोजित मेले में कपड़े, होम फर्निशिंग, उपहार, सामान, बैग्स आदि को त्योहार के मौसम में प्रदर्शित किया जाएगा।

निकिता ने अपने बयान में कहा, "हमारी प्रदर्शनी लोगों को खुशियों का त्योहार दीवाली का जश्न मनाने और समाज में सद्भाव और भाईचारा को बढ़ाने का साधन है। भारत के सभी भागों से विभिन्न प्रदर्शक त्योहार के संग्रह को इस अवसर पर पेश करेंगे।"

प्रदर्शनी में समूह में नृत्य करने व एकल नृत्य करने का मौका मिलेगा। बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न साधन भी उपलब्ध होंगे। गीत-संगीत और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन आदि इस साल के अन्य आकर्षण हैं, जो लोगों को लुभाएंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement