मुंबई: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ओमपुरी का आखिरी फिल्म ‘2006 वाराणसी: द अनटोल्ड’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। लेकिन उनकी इस फिल्म को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए अब फिल्कार तिग्मांशु धूलिया इस फिल्म में अपनी आवाज देंगे। इस अभिनेता की अंतिम फिल्म का फस्र्ट लुक 13 मार्च को रिलीज हुआ है। ओमपुरी ने इस फिल्म की शूटिंग तो पूरी कर ली थी लेकिन फिल्म की डबिंग अब भी बची है।
- 'Baahubali 2': ट्रेलर रिलीज से पहले ही दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता, निर्माता हुए नर्वस
- महेश भट्ट ने अपनी राजकुमारी आलिया को ऐसे दी जन्मदिन की बधाई
- सलमान-करण प्रोडक्शन की फिल्म में काम करने को लेकर बोले दिलजीत दोसांझ
ओमपुरी के अचानक निधन ने इंडस्ट्री में सभी को हैरान कर दिया था। यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि इस कलाकार के अचानक निधन के बाद निर्माताओं ने फिल्म उद्योग के कई लोगों से बात की लेकिन अंत में पुरी को अपनी आवाज देने के लिए निर्देशक, लेखक और कलाकार धूलिया को चुना।
सिल्वर एंटरटेनमेंट की निर्माता मीरा मारवाह ने एक बयान में कहा, “ओमपुरी के निधन के बाद हमने उद्योग के कई मित्रों से बात की लेकिन बात नहीं बनीं। हमने तिग्मांशु के पास जाने का फैसला किया और वह ओमपुरी वाले हिस्से के लिए आवाज डब कराएंगे। वह कलाकार को श्रद्धांजलि स्वरूप इस पर तुरंत सहमत हो गये।“ इस फिल्म के अलावा ओमपुरी को सलमान खान के अभिनय से सजी फिल्म आगामी फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में भी देखा जाएगा।