Tuesday, December 31, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' के फ्लॉप होने से डिप्रेशन में हैं डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया

'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' के फ्लॉप होने से डिप्रेशन में हैं डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया

संजय दत्त, जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह, पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' का प्रदर्शन बॉक्स-ऑफिस पर बहुत निराशाजनक रहा है। फिल्म के पहले दो पार्ट हिट हुए थे, लेकिन तीसरा पार्ट लोगों को पसंद नहीं आया। तीसरे पार्ट के पिट जाने के बाद फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया डिप्रेशन में आ गए हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 05, 2018 12:27 IST
Tigmanshu Dhulia
Tigmanshu Dhulia

नई दिल्ली: संजय दत्त, जिमी शेरगिल, माही गिल, चित्रांगदा सिंह, पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी फिल्म 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' का प्रदर्शन बॉक्स-ऑफिस पर बहुत निराशाजनक रहा है। फिल्म के पहले दो पार्ट हिट हुए थे, लेकिन तीसरा पार्ट लोगों को पसंद नहीं आया। तीसरे पार्ट के पिट जाने के बाद फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया डिप्रेशन में आ गए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि पता नहीं क्या गलत हुआ। मुझे बहुत बुरा लग रहा है। मैं डिप्रेस हूं।

ये भी पढ़ें-

‘Saheb Biwi aur Gangster 3’ Box Office Collection Day 1: औंधे मुंह गिरी संजय दत्त की फिल्म, की इतनी कमाई

स्पटॉबॉय को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'एक फिल्म बनाने में बहुत लोगों का हाथ होता है। कैमरामैन, एडिटर, साउंड रिकॉर्डिस्ट जैसे बहुत लोग मिलकर फिल्म बनाते हैं। फिल्म बनाने की प्रक्रिया में ये सब लोग पहले दिन से शामिल थे। हमें लगा हम अच्छी फिल्म बना रहे हैं।'

उनसे पूछा गया कि फिल्म में संजय दत्त को देखकर स्टार वाली फीलिंग नहीं आई। इस पर उन्होंने कहा- 'प्लीज समझिए कि इस फिल्म का नाम सिर्फ गैंगस्टर नहीं था। फिल्म का नाम साहेब, बीवी और गैंगस्टर था। 130 मिनट के फिल्म में साहेब, बीवी और गैंगस्टर तीनों का रोल बराबर था।'

ये भी पढ़ें-

'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3' का गाना 'लग जा गले...' हुआ रिलीज, अभी सुनिए...

फिल्म में माही का दबदबा दिख रहा था, जबकि चित्रांगदा सिंह का बहुत कम रोल था। इस पर तिग्मांशु ने कहा- 'ऐसा माही के कैरेक्टर की वजह से हुआ। वो सारे प्लॉट प्वाइंट्स में थीं।'

फिल्म के बुरे कलेक्शन पर उन्होंने कहा- 'मुझे बहुत बुरा लग रहा है। मैं डिप्रेस फील कर रहा हूं।' 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर 4' के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।

फिल्म की असफलता का जिम्मेदार तिग्मांशु खुद को मानते हैं। उन्होंने कहा- अगली फिल्म से ध्यान देंगे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement