Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘टाइगर जिंदा है’ ट्रेलर : अक्षय कुमार की फिल्म में घुस गए सलमान खान!

‘टाइगर जिंदा है’ ट्रेलर : अक्षय कुमार की फिल्म में घुस गए सलमान खान!

सलमान खान टाइगर के रूप में वापसी कर रहे हैं। वहीं कटरीना कैफ जोया के अवतार में लौट रही हैं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : November 08, 2017 12:11 IST
salman khan katrina kaif taiger zinda hai trailer review
salman khan katrina kaif taiger zinda hai trailer review

नई दिल्ली: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में अभिनेता सलमान खान का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। सलमान खान के साथ कटरीना कैफ भी फिल्म में एक्शन करती दिख रही हैं। इस फिल्म से सलमान टाइगर के रूप में वापसी कर रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि 25 बंधक नर्सों को छुड़ाने के जिम्मेदारी सलमान खान को मिली है।  

salman khan katrina kaif taiger zinda hai trailer review

salman khan katrina kaif taiger zinda hai trailer review

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब में 1 घंटे के अंदर करीब 50 हजार लोगों ने देख लिया है। यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी इराक के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि जब 25 भारतीय नर्सों को सबसे खतरनाक टेररिस्ट ऑर्गनाइजेशन ने बंधक बनाया है। इन नर्सों को आतंकियों से छुड़ाना लगभग नामुमकिन है इस काम के लिए टाइगर का नाम चुना जाता है।

salman khan katrina kaif taiger zinda hai trailer review

Image Source : PTI
salman khan katrina kaif taiger zinda hai trailer review

अब इस फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म का प्लॉट काफी हद तक अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ से मिलता है। टाइगर जिंदा है का ट्रेलर देखते वक्त आपको एयरलिफ्ट की याद जरूर आएगी। सिर्फ अक्षय ही नहीं ट्रेलर में एक जगह पहाड़ों में स्केटबोर्डिंग करते हुए सलमान खान हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स’ के विन डीजल लग रहे हैं। जैसा हम जेसन बॉर्न की फिल्मों में देखते हैं कुछ वैसे ही सलमान ग्लोब-टॉर्टिंग भी करते नजर आते हैं।

salman khan katrina kaif taiger zinda hai trailer review

salman khan katrina kaif taiger zinda hai trailer review

सलमान जहां फिल्म में टाइगर की भूमिका में हैं वही कटरीना एकबार फिर जोया के रूप में वापसी कर रही हैं। दोनों मिलकर नर्सों को बचाने के मिशन पर निकलते हैं। इस फिल्म के साथ सलमान एक्शन हीरो के रूप में वापसी कर रहे हैं।

salman khan katrina kaif taiger zinda hai trailer review

Image Source : PTI
salman khan katrina kaif taiger zinda hai trailer review

पिछली फिल्म ट्यूबलाइट में सलमान का अवतार दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया था। अब दोबारा सलमान के एक्शन अवतार में लौटने पर उनके फैंस जरूर खुश होंगे। वैसे भी इस फिल्म में सलमान पूरे फॉर्म में हैं, और कई हीरो का काम अकेले करते नजर आ रहे हैं। हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि सलमान की इस फिल्म में सिर्फ एक्शन ही है या कुछ कहानी भी है।

-ज्योति जायसवाल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement