नई दिल्ली: आनंद एल रॉय की फिल्म 'तुम्बाड' का ट्रेलर जबसे सामने आया है लोगों ने काफी तारीफ की है। ये एक अलग तरह की हॉरर मूवी है, जो एक लालची आदमी पर बेस्ड है। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने ये ट्रेलर देखा और देखकर डर गए। उन्होंने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इस ट्रेलर को देखते और उसके बाद डरते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद टाइगर बताते हैं कि ये ट्रेलर देखना अपने आप में एक बिल्कुल अलग एक्सपीरियंस था। इसे सिनेमा में देखिएगा। टाइगर ने यह भी कहा कि इस फिल्म का वीएफएक्स काफी अच्छा है। 12 अक्टूबर को फिल्म रिलीज हो रही है और उन्होंने सभी से इस फिल्म को देखने की गुजारिश की है।
ख़ज़ाने की ख़ोज में निकले "तुम्बाड" के डरावने टीज़र को दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। यह एक बड़े पैमाने की फ़िल्म है जिसका ट्रेलर हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज किया गया है। आनंद एल राय की "तुम्बाड" पौराणिक कथाओं और डरावनी कहानी का एक दिलचस्प मिश्रण है।
विजुअली आश्चर्यजनक फ़िल्म होने के कारण, "तुम्बाड" अपनी रिलीज से पहले ही प्रशंसा का पात्र बनी हुई है। सोहम शाह की यह बहुमहत्वाकांक्षी परियोजना छह साल की रोलर कोस्टर सवारी की तरह रही है, जबकि आयनंद एल राय ने फिल्म को शैली-परिभाषित फिल्म के रूप में परिभाषित किया है।
कलर येलो प्रोडक्शंस और लिटिल टाउन फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग के साथ, "तुम्बाड" इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय की प्रस्तुति है। 'फिल्म आई वेस्ट' और 'फिल्मगेट फिल्म्स' द्वारा सह-निर्मित तुम्बाड 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होने के लिए तैयार है।