Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस अभिनेता से मिलना टाइगर श्रॉफ के लिए है सपना पूरे होने जैसा

इस अभिनेता से मिलना टाइगर श्रॉफ के लिए है सपना पूरे होने जैसा

टाइगर श्रॉफ पिछले कुछ वक्त से अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। टाइगर ने इंडस्ट्री में काफी वक्त में अपने बेहतरीन डांस, अभिनय और जबरदस्त एक्शनबाजी से खास पहचान बना ली है। फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 01, 2017 14:31 IST
tiger
tiger

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ पिछले कुछ वक्त से अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। टाइगर ने इंडस्ट्री में काफी वक्त में अपने बेहतरीन डांस, अभिनय और जबरदस्त एक्शनबाजी से खास पहचान बना ली है। फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म 'रैम्बो' के हिंदी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछली हॉलीवुड फिल्म में अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलॉन मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आए थे। अब इसके हिन्दी वर्जन में टाइगर उनकी वाली भूमिका अदा करने  जा रहे हैं। टाइगर का कहना है कि अगर उन्हें इस फिल्म के निर्माण के दौरान स्टेलॉन से मिलने का मौका मिलता है, तो यह उनके लिए सपना सच होने जैसा होगा।

हॉलीवुड अभिनेता इस किरदार को अच्छे से निभाने को लेकर पहले ही टाइगर पर भरोसा जता चुके हैं। टाइगर ने यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिल्म की तैयारी के दौरान स्टेलॉन से मिलेंगे, मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, "फिल्म 'रैम्बो' के निर्माण के दौरान अगर मुझे उनसे मिलने का मौका मिलता है तो यह सपना सच होने जैसा होगा।" फिल्म के रीमेक का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। 'रैम्बो' श्रृंखला की पहली फिल्म 'फर्स्ट ब्लड' 1982 में आई थी, जिसने दुनियाभर में 12.5 करोड़ डॉलर की कमाई की थी। इस श्रृंखला की 2008 में आई फिल्म 'रैम्बो' ने दुनियाभर में 11.3 करोड़ डॉलर की कमाई की थी।

इसके भारतीय रीमेक में 'देसी' ट्विस्ट होगा। टाइगर ने बताया कि 'बागी-2' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग पूरी करने के बाद वह 'रैम्बो' की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म 2018 के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है। (‘बाहुबली’ की इस अभिनेत्री संग हुई छेड़छाड़, एक्टर को जड़ा जोरदार थप्पड़)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement