Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टाइगर श्रॉफ की रेम्बो रीमेक अगले साल गांधी जयंती पर होगी रिलीज़

टाइगर श्रॉफ की रेम्बो रीमेक अगले साल गांधी जयंती पर होगी रिलीज़

 टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) सिल्वेस्टर स्टेलॉन की रेम्बो के हिंदी रीमेक की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू करेंगे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 17, 2019 16:37 IST
Tiger Shroff's Rambo Remake will release On Gandhi Jayanti 2020
Tiger Shroff's Rambo Remake will release On Gandhi Jayanti 2020

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस साल और अगले साल गांधी जयंती की डेट अपनी फिल्मों के लिए लॉक कर ली है। इस साल 2 अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन स्टारर डांस फिल्म रिलीज़ होगी तो वहीं अगले साल 2 अक्टूबर को सिल्वेस्टर स्टेलॉन की रेम्बो का हिंदी रीमेक आएगा, जिसमें भी टाइगर लीड रोल में हैं। दो साल पहले Cannes Film Festival में इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी। यह फिल्म पिछले साल ही रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन दूसरे प्रोजेक्ट के कारण इस फिल्म को टाल दिया गया था।

'अंजाना अंजानी', 'बचना ए हसीनो' और 'सलाम नमस्ते' जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले सिद्धार्थ ने कंफर्म किया कि फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू होगी। उन्होंने मुंबई मिरर से कहा- ''टाइगर और ऋतिक (रोशन) के साथ फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद मैं सितंबर से रेम्बो की तैयारी शुरू करूंगा। टाइगर नवंबर-दिसंबर से फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे और शूटिंग न्यू ईयर पर शुरू होगी। शूटिंग भारत और विदेश दोनों जगहों पर होगी। फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।''

स्क्रिप्ट के बारे में उन्होंने कहा- ''रेम्बो को अपने एक्शन के कारण जाना जाता है। ऐसी कहानी ऑडियंस को बतानी ज़रूरी है। एक्शन के साथ फिल्म में इमोशन भी होगा।''

सिद्धार्थ ने यह भी बताया कि फिल्म की लीडिंग लेडी का चुनाव एक महीने में हो जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि सिद्धार्थ की अंतिम फिल्म 'बैंग बैंग' 2 अक्टूबर 2014 को रिलीज़ हुई थी और उनकी टाइगर-ऋतिक स्टारर फिल्म भी इस साल 2 अक्टूबर को ही रिलीज़ होगी। लगता है 2 अक्टूबर सिद्धार्थ का लकी डेट है।

टाइगर के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो उनकी लास्ट रिलीज़ फिल्म पुनीत मल्होत्रा की 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' है, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे और तारा सुतारिया हैं। वह 'बागी 3' में श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आएंगे।

Also Read:

Cannes में टीवी एक्ट्रेस हिना खान की एंट्री बर्दाश्त नहीं कर पाया ये शख्स, कमेंट करते ही पड़ी इंडस्ट्री की झाड़

अमिताभ बच्चन ने शेयर की करीना कपूर खान के बचपन की फोटो, बेबो रोती हुई आ रही हैं नजर

माहिरा खान ने शेयर की अपनी पुरानी फोटो, सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement