Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तो इस वजह से टाइगर श्रॉफ की ‘रैम्बो’ बनाने में लग रहा है ज्यादा वक्त

तो इस वजह से टाइगर श्रॉफ की ‘रैम्बो’ बनाने में लग रहा है ज्यादा वक्त

टाइगर श्रॉफ के शानदार अभिनय से सजी फिल्म ‘बागी 2’ को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। जहां एक ओर वह अपनी फिल्म की सफलता को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर फैंस उनकी अगली फिल्म को लेकर चर्चा करने लगे हैं। दरअसल कुछ समय पहले कहा जा रहा...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : April 02, 2018 19:09 IST
Rambo
Rambo

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के शानदार अभिनय से सजी फिल्म ‘बागी 2’ को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। जहां एक ओर वह अपनी फिल्म की सफलता को लेकर बेहद उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर फैंस उनकी अगली फिल्म को लेकर चर्चा करने लगे हैं। दरअसल कुछ समय पहले कहा जा रहा था कि टाइगर ‘रैम्बो’ के रीमेक में दिखाई देने वाले हैं। लेकिन बाद में कहा जाने लगा कि फिल्म पर काम बंद ह गया है। हालांकि अब फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने कहा है कि टाइगर के साथ ‘रैम्बो’ का रीमेक बनाने में समय इसलिए लग रहा है क्योंकि इस एक्शन सीक्वेन्स के लिए बहुत ज्यादा तैयारियों की जरूरत है।

ऐसी खबरें हैं कि यह प्रोजेक्ट रद्द कर दिया गया है लेकिन आनंद ने कहा कि इस बारे में काम चल रहा है। आनंद ने बताया, “टाइगर और मैं इन विषयों पर काम कर रहे हैं। वाइआरएफ की एक और पिक्चर आ रही है। मुख्य भूमिका के लिए ऋतिक रोशन पहली पसंद हैं। दूसरे हीरो के लिए मैंने टाइगर को प्रस्ताव दिया है।“ उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने उनको बताया कि अगर हम अभी यह फिल्म करते हैं तो हमें ‘रैम्बो’ के लिए सहयोग मिल जाएगा। हम दोनों ही इस बात पर सहमत हो गए हैं कि हम रैम्बो की तैयारियों के लिए और समय दें।’’

आनंद ने कहा कि वाईआरएफ फिल्म की शूटिंग खत्म होते ही ‘रैम्बो’ पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा “अभी पहली फिल्म बनानी है फिर हम देखेंगे कि दर्शक इस किरदार को कितना पसंद करते हैं। इस फिल्म की शूटिंग 2019 तक शुरू होगी और यह 2020 तक रिलीज होगी।“ आनंद की पिछली एक्शन फिल्म ‘बैंग बैंग’ थी। इससे पहले उन्होंने ‘सलाम नमस्ते’, ‘ता रा रम पम’, ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘अनजाना अनजानी’ जैसी रोमांटिक फिल्मों का निर्देशन किया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement