Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' को 6 साल पूरे, एक्टर्स हुए इमोशनल

टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' को 6 साल पूरे, एक्टर्स हुए इमोशनल

साल 2014 में 'हीरोपंती' से टाइगर और कृति ने बॉलीवुड में कदम रखा था और तब से उनका करियर आगे ही बढ़ा है। इस मौके पर दोनों सितारों ने इंस्सटाग्राम पर पोस्ट शेयर करके यादें ताजा की हैं। ,

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 23, 2020 18:21 IST
टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन, हीरोपंती
Image Source : INSTAGRAM/TIGER SHROFF टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' को 6 साल पूरे,

मुंबईकृति सेनन और टाइगर श्रॉफ आज के दिन 'हीरोपंती' की रिलीज को 6 साल पूरे हो गए। साल 2014 में 'हीरोपंती' से टाइगर और कृति ने बॉलीवुड में कदम रखा था और तब से उनका करियर आगे ही बढ़ा है। इस इंडस्ट्री में शनिवार को अपने छह साल पूरे करने के बाद अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी पहली फिल्म के कलाकारों और क्रू टीम के सदस्यों को इंस्टाग्राम के माध्मय से धन्यवाद दिया। कृति ने लिखा, "यह मेरा पहला बॉलीवुड पोस्टर था जो रिलीज हुआ था . और यह अहसास वास्तविक था! मैं सामान्य दिनों के मुकाबले जल्दी उठ गई थी, बिस्तर से कूदी और अखबार के पहले पन्ने को देखने के लिए बाहर भागी थी!! उस दिन से अब तक मैं अपने सपने को जी रहा हूं।"

अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में अन्य लोगों को जोड़ते हुए लिखा, "मैं हमेशा नाडियाडवालाग्रैंडसन साजिद सर, वरदा नाडियाडवाला और सब्बीर की आभारी हूं जो मुझे इस जादुई दुनिया में लेकर आए। मुझे इतना बेहतरीन लॉन्च दिया और टाइगर श्रॉफ मैं खुश हूं कि मेरा सफर आपके साथ शुरू हुआ, छठी सालगिरह की बधाई टाइगी।"

टाइगर श्रॉफ ने थ्रोबैक फोटो में फ्लॉन्ट किए एब्स, रणवीर सिंह ने कहा- अब 10 ही नया सिक्स पैक है...

कृति ने यह भी साझा किया कि लॉकडाउन के दौरान वह फिल्म के सेट्स को बुरी तरह से याद कर रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं जो भी करती हूं उसे पूरी तरह से प्यार करती हूं और मैं बस कैमरे के सामने, फिल्मसेट पर वापस आने के लिए बेताब हूं, यह मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करता है, अभिनय, प्रदर्शन।"

वहीं टाइगर श्रॉफ ने भी अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर पोस्ट किया है। टाइगर ने साजिद नाडियावाला, कृति सेनन और वरदा नाडियावाला को टैग करके शुक्रिया कहा है। टाइगर ने लिखा है- लगता है कल की बात है। हैप्पी 6 साल। मुझे अपनी जर्नी में छोटा सा पार्ट बनाने के लिए शुक्रिया। खुशकिस्मत हूं कि आपके साथ काम किया।

टाइगर आखिरी बार अहमद खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे। बागी फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर दमदार हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसमें रुकावट आ गई।

हाल ही में  कृति की बहन नुपुर सेनन ने उनके बालों को काटकर शॉर्ट किया है। हाउसफुल 4 एक्ट्रेस ने सैलून सेशन का वीडियो भी शेयर किया है। कृति सेनन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बाल बाल बच गए.. कभी इतने छोटे बाल कट नहीं कराए.. लेकिन मुझे ये पसंद आए। थैंक्यू नुपुर.. तुम मुझे अपनी स्माइल और पंजाबी गाने पर लगातार थिरकते हुए बार बार डरा रही थी.. जब तुम मेरे बाल काट रही थी.. #LockdownWithTheSanonSisters #TheSanonSisters'

इस पर नुपुर ने मजेदार रिप्लाई करते हुए लिखा, 'बहन है, इसलिए जाने दिया.. भाई होता तो।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement