Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पहली बार बाप-बेटे की जोड़ी एक साथ 'बागी 3' में आएगी नज़र, टाइगर के पिता का रोल निभाएंगे जैकी श्रॉफ

पहली बार बाप-बेटे की जोड़ी एक साथ 'बागी 3' में आएगी नज़र, टाइगर के पिता का रोल निभाएंगे जैकी श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ और जैकी श्रॉफ पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।  बागी 3 फिल्म के साथ पहली बार दोनों स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : January 23, 2020 13:57 IST
tiger and jackie shroff
tiger and jackie shroff

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' की शूटिंग में काफी बिजी है। वह अपने सेट से कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। अगर खबर आ रही हैं कि इस फिल्म में बाप-बेटे की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ टाइगर के पिता का रोल अदा करेंगे जोकि उनका कैमियो रोल होगा। जैकी श्रॉफ एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाएंगे। 

इस बारे में साजिद से कहा, ''जब हमने टाइगर को लॉन्च किया था। जब से फैंस टाइगर और जैकी को साथ में देखना चाहते थे। करीब 6 सालों में कोई भी उन्हें एक साथ एक फिल्म में नहीं ला पाया। दोनों बस तभी स्क्रीन में नजर आते जब दोनों के किरदार प्रेजेंस को फिल्म में महत्व दिया जाए। '

सैफ अली खान अपने 'भारत था ही नहीं' वाले बयान पर हुए ट्रोल, मीम्स हो रहे हैं वायरल

साजिद ने आगे कहा, 'अहमद और मुझे फिल्म की स्टोरीलाइन देखकर लगा कि जैकी श्रॉफ को इस फिल्म में जरुर होना चाहिए। जिसके बाद उन्हें इस फिल्म में लिया गया है। इस फिल्म में दोनों को एक साथ देखकर कोई भी निराश नहीं होगी। यह हमारे लिए एक मजबूत यूएसपी होगी।'

अरिजीत सिंह की आवाज में 'लव आज कल' का पहला गाना 'शायद' हुआ रिलीज

बागी 3 फिल्म की शूटिंग जैकी श्रॉफ ने शुरू कर दी हैं। इस फिल्म में यह दोनों स्टार के अलावा अंकिता लोखंडे, श्रद्धा कपूर नजर आने वाली है। यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement