Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टाइगर श्रॉफ ने दी ऋतिक और सिद्धार्थ को मात, जानिए क्या है पूरा मामला

टाइगर श्रॉफ ने दी ऋतिक और सिद्धार्थ को मात, जानिए क्या है पूरा मामला

टाइगर श्रॉफ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन डांस और जबरदस्त एक्शनबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिल्मों में वह शानदार एक्शन सीन्स से अक्सर दर्शकों को हैरान कर देते हैं। लेकिन अब खबर आई है कि टाइगर को हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'रैंबो'...

India TV Entertainment Desk
Published : May 19, 2017 13:23 IST
tiger
tiger

कान्स: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेहतरीन डांस और जबरदस्त एक्शनबाजी के लिए जाने जाते हैं। अपनी फिल्मों में वह शानदार एक्शन सीन्स से अक्सर दर्शकों को हैरान कर देते हैं। लेकिन अब खबर आई है कि टाइगर को हॉलीवुड एक्शन फिल्म 'रैंबो' के भारतीय रीमेक में देखा जाएगा। इस हॉलीवुड फिल्म में दिग्गज अभिनेता सिलवेस्टर स्टैलोन नजर आए थे। टाइगर इस फिल्म में काम करने के लिए बेहद उत्सुक हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह सिलवेस्टर की जगह कभी नहीं ले सकते।

एक हॉलीवुड की रिपोर्ट के अनुसार, इस रीमेक का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे और इस फिल्म का सह-निर्माण एम कैपिटल वेंचर्स, ओरिजनल एंटरटेंमेंट, इंपैक्ट फिल्म्स और सिद्धार्थ आनंद पिक्चर्स करेंगे। इस फिल्म के भारतीय रीमेक की काफी चर्चाएं थी। ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे कलाकारों के नाम पर विचार किया गया था, लेकिन अंतत: टाइगर श्रॉफ को इसमें लिया जाना तय हुआ। प्रभास की 'साहो' के लिए परिणीति चोपड़ा को किया जा रहा है अप्रोच

टाइगर ने बताया, "मैं बचपन से मार्शल आर्ट्स और एक्शन फिल्मों का प्रशंसक रहा हूं। मेरे लिए यह बड़ा मौका है, लेकिन मैं दिग्गज सिलवेस्टर स्टैलोन की जगह नहीं ले सकता। मैं हालांकि यह मानता हूं कि यह कुछ ऐसा है, जिसकी चाहत मुझे बचपन से थी।" इस फिल्म का शुरुआती काम अगले साल फरवरी में शुरू होगा और इस फिल्म को 2018 के अंत तक रिलीज करने का लक्ष्य है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement