Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टाइगर श्रॉफ ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 7 साल, हीरोपंती के लिए खुद किए थे खतरनाक स्टंट

टाइगर श्रॉफ ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 7 साल, हीरोपंती के लिए खुद किए थे खतरनाक स्टंट

आज से 7 साल पहले बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती में अपना डेब्यू कर कर यह साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड के नए सितारे हैं। बॉलीवुड के यंग सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से अपने करियर की शुरुआत की थी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 24, 2021 17:15 IST
Tiger Shroff
Image Source : INSTAGRAM/TIGER SHROFF टाइगर श्रॉफ ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 7 साल

आज से 7 साल पहले बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने फिल्म हीरोपंती में अपना डेब्यू कर कर यह साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड के नए सितारे हैं। बॉलीवुड के यंग सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ ने 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में कृति सैनन उनके अपोजिट किरदार निभाया था। टाइगर ने इंडस्ट्री में 7 साल पूरे कर लिए हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि टाइगर ने अपनी पहली ही फिल्म में अपने स्टंट खुद किए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद टाइगर ने अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में एक अलग छाप छोड़ी। उन्होंने 'हीरोपंती' के लिए 3 साल की ट्रेनिंग ली थी और फिल्म में बिना बॉडी डबल के अपने सभी खतरनाक स्टंट खुद किए थे। हीरोपंती में उनके द्वारा किए गए काम को फैंस ने भी खूब पसंद किया था। बागी, ​​वॉर जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से सभी के दिलों पर राज करने वाले टाइगर को आज की दुनिया में इंडस्ट्री के सबसे मजबूत अभिनेताओं में से एक माना जाता है। 

टाइगर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इसी फ्रेंचाइजी की फिल्म के साथ टाइगर अपने एक्शन और स्टंट से दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह फिलहाल में हीरोपंती 2, बाघी 4 और गणपत जैसी एक्शन-ड्रामा फिल्मों पर काम कर रहे हैं। वह इन अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में अपने एक्शन से एक बार फिर हम सभी का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement