Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘Munna Michael’ Trailer: अलग अंदाज में दिखे टाइगर, नवाजुद्दीन ने भी किया हैरान

‘Munna Michael’ Trailer: अलग अंदाज में दिखे टाइगर, नवाजुद्दीन ने भी किया हैरान

टाइगर श्रॉफ के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'मुन्ना माइकल' को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें टाइगर भीड़ के बीच में से निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया

India TV Entertainment Desk
Updated : June 05, 2017 17:19 IST
munna
munna

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ के अभिनय से सजी आगामी फिल्म 'मुन्ना माइकल' को लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें टाइगर भीड़ के बीच में से निकलते हुए दिखाई दे रहे थे। अब इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। फिल्म में टाइगर एक डांसर का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही इसमें वह माइकल जैक्सन के जबरदस्त फैन की भी भूमिका में दिख रहे हैं। फिल्म में टाइगर उन्हीं के अंदाज में कई डांस मूव्स करते हुए भी दिख रहे हैं। वैसे उनके इस अंदाज को खूब पसंद भी किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत टाइगर के जबरदस्त डायलॉग से होती है। इसके बाद वह शानदार डांस करते हुए दिखते हैं। इस फिल्म में उनके डांस को देखकर माइकल जैक्सन का अंदाज एक फिर आपके दिमाग में ताजा हो जाएगा।

ट्रेलर में जहां एक तरफ टाइगर बेहतरीन डासं मूव्स और जबरदस्त एक्शन सीन्स करते हुए दिख रहे हैं, वहीं इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में उनका एक अलग ही अंदाज दिखाई दे रहा है। खास बात यह है कि इसमें टाइगर के साथ नवाजुद्दीन भी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि अगर टाइगर अपने डांस से सबका दिल जीतने वाले हैं तो नवाज भी अपनी बेहतरीन कलाकारी के दम पर किसी से पीछ नहीं रहेंगे। इन दोनों के अलावा फिल्म में निधि अग्रवाल भी मुख्य किरदार निभाती हुई दिखाई दे रही हैं।

शब्बीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। टाइगर और शब्बीर की साथ में यह तीसरी फिल्म है, इससे पहले ये दोनों 'हीरोपंती' और 'बागी' में साथ काम कर चुके हैं। रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर दीपिका से कही अपने दिल की बात

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail