Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टाइगर श्रॉफ को है 'बागी 3' की रिलीज का इंतजार

टाइगर श्रॉफ को है 'बागी 3' की रिलीज का इंतजार

टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर ने हाल ही में 'बागी 3' के प्रमोशन के दौरान जन्मदिन सेलिब्रेट किया। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 04, 2020 16:05 IST
बागी 3
Image Source : 'बागी 3' 6 मार्च को रिलीज होने जा रही है

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बागी 3' इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है और ऐसा लगता है कि दर्शकों के साथ-साथ फिल्म के मुख्य अभिनेता टाइगर को भी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। टाइगर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक दृश्य में खुद की तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "बस दो दिन और। हैशटैगबागी3।"

अहमद खान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर के अलावा जैकी श्रॉफ, श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे, रितेश देशमुख, आशुतोष राणा और चंकी पांडे जैसे और भी कई कलाकार हैं। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म एक्शन, रोमांच, इमोशन से लबरेज है। फिल्म का ट्रेलर छह फरवरी को रिलीज किया गया था, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त एक्शन की झलक देखने को मिली थी। इसे अब तक 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

पढ़िए शॉर्ट फिल्म देवी का मूवी रिव्यू

अब यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर कितना खरा उतर पाएगी, यह तो वक्त ही बताएगा। बता दें, टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की फिल्म बागी ने अच्छी कमाई की थी, बागी 2 ने और भी अच्छी कमाई की और फिल्म सुपरहिट रही।

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement