मुंबई: बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' के प्रति दर्शकों की बढ़ती उत्सुकता को देखते हुए 'आईमैक्स कार्पोरेशन' ने फिल्म की एडवांड बुकिंग अन्य स्क्रीन संचालकों से पहले करने का फैसला किया है।
यशराज फिल्म्स की फिल्म 'आईमैक्स' के देश में सभी तथा विदेश में चुनिंदा थियेटरों समेत कुल 17 थिएटरों में आठ नवंबर को रिलीज होगी। एक बयान के अनुसार, 'आईमैक्स' के सभी संचालक फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग दो नवंबर से ही शुरू कर देंगे जबकि अन्य संचालक तीन नवंबर से एडवांस बुकिंग करेंगे।
विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' उस समय की कहानी है जब भारत पर 'ईस्ट इंडिया कंपनी' का राज था। फिल्म में विद्रोह, प्रेम और आजादी का मिश्रण है।