नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ ने न सिर्फ भारत के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि चाइना बॉक्स ऑफिस में में भी रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। फिल्म को दर्शकों ने जितना प्यार दिया था, क्रिटिक्स ने भी फिल्म की उतनी ही सराहना की थी। दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट की भी खूब सराहना हुई थी, रुस्तम के लिए तो अक्षय को नेशनल अवॉर्ड तक मिल गया। लेकिन उम्मीद के उलट आईफा में तीनों ही फिल्मों को एक भी नॉमिनेशन नहीं मिला।
आमिर खान और अक्षय कुमार की उपेक्षा से फैंस आईफा आयोजकों की आलोचना कर रहे हैं। सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने भी आईफा पर नाराजगी जताते हुए इसे अंतरर्राष्ट्रीय तमाशा तक कह दिया था। अब दंगल, रुस्तम और एयरलिफ्ट को अवॉर्ड न दिए जाने पर आईफा आयोजकों ने सफाई दी है। उनका कहना है कि इन फिल्मों ने 18वें आईफा अवॉर्ड्स के लिए अपनी फिल्मों का नामांकन ही नहीं भेजा था। आईफा का कहना है कि विभिन्न प्रोडक्शन हाउस ने हमें आईफा के फॉर्म भरकर भेजा था, लेकिन इन फिल्मों के प्रोडक्श हाउस ने हमें फिल्म के लिए नामांकन ही नहीं भेजा। जो नामंकन हमें मिलते हैं फिर हम उसकी वोटिंग करवाते हैं, लेकिन जिनके नामांकन ही नहीं मिले उन फिल्मों को हम अवॉर्ड कैसे दे सकते हैं?
आपको बता दें, सलमान खान की सुल्तान और शाहरुख खान की फैन भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड थीं, लेकिन दोनों ही स्टार्स की फिल्मों को कोई बड़ा अवॉर्ड हाथ नहीं लगा।