Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'क्वीन' के रीमेके के लिए इस तरह तैयारी कर रही हैं तमन्ना भाटिया

'क्वीन' के रीमेके के लिए इस तरह तैयारी कर रही हैं तमन्ना भाटिया

'क्वीन वन्स अगेन' नाम का यह रीमेक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार नीलकांत द्वारा निर्देशित है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 10, 2017 18:36 IST
tamannah
Image Source : PTI tamannah

मुंबई: फिल्म 'क्वीन' के तेलुगु रीमेक में भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया फिल्म में अपनी लुक को लेकर कड़ी मेहनत कर रही हैं। मूल फिल्म में जो किरदार कंगना रनौत ने निभाया था, वही किरदार इसके तेलुगु रीमेक में तमन्ना निभा रही हैं। 'क्वीन वन्स अगेन' नाम का यह रीमेक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार नीलकांत द्वारा निर्देशित है।

तमन्ना ने फिल्म में अपने किरदार की तैयारी के लिए पारंपरिक जिम को त्यागकर समुद्र तट पर प्रशिक्षण का निर्णय लिया। अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, "यह गैर प्रदूषित वातावरण है और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए समग्र रूप से चमत्कारिक साबित होगा। भारत में आमतौर पर मैं जो अभ्यास सप्ताह में तीन बार करती थी, फ्रांस में उसे एक सप्ताह में छह बार किया।"

उन्होंने कहा, "मेरे ट्रेनर को लगता है कि मुझे कुछ किलो कम करने की जरूरत है, इसलिए मैं रोजाना सुबह जल्दी उठती हूं, जिससे इसे दो घंटे दे सकूं। मैंने रस्सी कूदना शुरू किया है, इससे पहले मैंने ऐसा कभी नहीं किया।" तमन्ना का कहना है कि फ्रांस में उन्हें बहुत सकारात्मक अहसास होते हैं और यह जगह काफी 'सुरम्य' है।

कंगना की 'क्वीन' वर्ष 2014 में रिलीज हुई थी। यह रानी नाम के किरदार की परिवर्तनकारी यात्रा पर आधारित थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement