अक्षय कुमार और रजनीकांत फिल्म 2.0 तीसरे दिन भी अपना कमाल दिखाने में सफल हुई। फिल्म गुरुवार 29 नवंबर को रिलीज हुई थी। वीकएंड ना होने की वजह से भी फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की थी। फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 18-20 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट हुई और फिल्म ने 18 करोड़ रुपए कमाए। मगर तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने शनिवार को 25 करोड़ की कमाई की है। 2.0 फिल्म के हिंदी वर्जन ने तीन दिन में 63.25 करोड़ की कमाई कर ली है।
फिल्म की कमाई बढ़ती जा रही है। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। 2.0 के रिव्यू काफी अच्छे हैं। फिल्म में वीएफएक्स काफी शानदार हैं जो फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखते हैं। फिल्म 2.0 14 भाषओं में रिलीज हुई है। जिसके हिसाब से फिल्म ने बहुत अच्छी कमाई की है। अगर सभी भाषाओं की बात की जाए फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
माना जा रहा है कि यह फिल्म कई बड़ी फिल्मों का रिकार्ड तोड़ने वाली है। अभी वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की संभावना है। इससे पहले आमिर खान की रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने भी ओपनिंग डे में 50 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म 2010 में आई फिल्म रोबोट का सीक्वल है। फिल्म में अक्षय कुमार, रजनीकांत, एंमी जैक्सन और आदिल हुसैन जैसे कई किरदार अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। आपको बता दें कि 2.0 रजनीकांत स्टारर रोबोट का सिक्वल है। फिल्म में अक्षय खलनायक की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। तो वहीं रजनीकांत रोबोट चिट्टी के किरदार में नजर आ रहे हैं। 2.0 में अक्षय और रजनीकांत के साथ एमी जैक्सन भी हैं। फिल्म को अभी तक अच्छा रिसपॉंस मिला है। देखना ये है कि क्या फिल्म 2.0 रविवार की कमाई को मिलाकर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो पाती है?
Also Read:
जाह्नवी को देखकर फिर याद आईं श्रीदेवी, देखिए दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन की तस्वीरें
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'खान' हटाया, बताया 'AM' पेंडेंट की सच्चाई