Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हॉलीवुड डायरेक्टर्स संग काम करने को लेकर फैन ने पूछा सवाल तो शाहरुख खान ने कहा- 'राजू अपना सा लगता है...'

हॉलीवुड डायरेक्टर्स संग काम करने को लेकर फैन ने पूछा सवाल तो शाहरुख खान ने कहा- 'राजू अपना सा लगता है...'

शाहरुख खान ने ट्विटर पर फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं। ट्विटर पर #AskSRK ट्रेंड कर रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 20, 2020 17:23 IST
Shah Rukh Khan
Image Source : TWITTER शाहरुख खान ने ट्विटर पर फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं

बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान को लेकर पूरी दुनिया में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इसीलिए उन्होंने ट्विटर पर फैंस को एक मौका दिया है, जिसमें वो उनसे सवाल कर सकते हैं और शाहरुख उसका जवाब देंगे। ट्विटर पर #AskSRK नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है। एक फैन ने उनसे पूछा कि स्क्रिप्ट तो बहुत पढ़ी होंगी, आपने अब एक फिल्म भी साइन कर दो। इस पर शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में कहा कि साइन तो कर दूं, लेकिन अभी शूटिंग कौन करेगा। इसके अलावा SRK ने ये भी बताया कि वो लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं। यहां पढ़िए फैंस के सवाल और उनके जवाब...

दूसरे फैन ने पूछा कि सलमान ने अभी अपना नया गाना लॉन्च किया है, जो उन्होंने गाया है। इसमें कोरोना और देश के लिए उनके प्यार को दिखाया गया है। क्या आपने देखा? शाहरुख ने जवाब दिया, 'भाई कमाल का सिंगल और सिंगर है।'

एक फैन ने पूछा, 'आप अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कब कर रहे हैं? अफवाहों से परेशान हो गया हूं।' इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'खुद को परेशान मत करिए। ये तो जाहिर है कि मैं कुछ फिल्में करूंगा और वो बनेंगी भी.. ये सब कुछ स्पष्ट है, आपको पता है।'

एक फैन ने पूछा कि 'आमिर खान लाल सिंह चड्ढा रिलीज कर रहे हैं, सलमान खान राधे रिलीज कर रहे हैं, अक्षय कुमार कई सारी फिल्में रिलीज कर रहे हैं.. और आप बहाने.. क्यों?' इस पर शाहरुख ने जवाब दिया, 'यार यही पहले आप, पहले आप में पिसता जा रहा हूं.. क्या करूं।'

दूसरे फैन ने पूछा कि आप इन दिनों क्या सीख रहे हैं? इसका शाहरुख ने जवाब दिया, 'यही कि हम सभी को थोड़ा धीमे होने की जरूरत है। देखो और जिंदगी व नेचर को थोड़ा और महसूस करो।'

एक फैन ने पूछा कि लॉकडाउन में आप अपना समय कैसे बिता रहे हैं? इस पर एक्टर ने जवाब दिया, 'तीन बच्चों के साथ होना खुद में ट्रीट है। उनके साथ रहता हूं और बाकी समय उनके खिलौने को साफ करता हूं।'

एक फैन ने पूछा कि कौन से डायरेक्टर के साथ काम करना पसंद करेंगे? मार्टिन स्कॉर्सेसे या क्रिस नोलन? इस पर एक्टर ने कहा, 'दोनों बहुत लाजवाब हैं, मैं दोनों से मिला हूं। लेकिन राजू अपना सा लगता है, नहीं?'

शाहरुख ने फैंस को आखिरी में अपना डायलॉग बोलते हुए कहा कि 'अब मैं जा रहा हूं, कुछ नहीं करने के लिए। प्लीज घर पर रहिए। फिजिकल डिस्टेंसिंग। हाईजीन। जो लोग ग्राउंड पर काम कर रहे हैं, उनको सम्मान दीजिए। सिर्फ और प्यार करिए और कुछ मत करिए। क्योंकि, जो कुछ नहीं करते हैं वो कमाल करते हैं।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement