Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. The Zoya Factor: सोनम कपूर का नेपोटिज्म पर बयान, कहा- मेरे पिता ने तो...

The Zoya Factor: सोनम कपूर का नेपोटिज्म पर बयान, कहा- मेरे पिता ने तो...

सोनम कपूर और दुलकर सलमान की फिल्म 'द जोया फैक्टर' 20 सितंबर को रिलीज होगी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 13, 2019 17:41 IST
Sonam Kapoor
Sonam Kapoor

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपकमिंग मूवी 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Factor) का प्रमोशन कर रही हैं। इसमें साउथ स्टार दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। मूवी 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी। प्रमोशन के दौरान स्टार किड सोनम ने नेपोटिज्म (Nepotism) को लेकर बयान दिया है।

सोनम कपूर ने Zoom को इंटरव्यू के दौरान कहा, 'फिल्मी बैकग्राउंड होने की वजह से कई फायदे हैं, लेकिन जिम्मेदारियां भी हैं। मेरे पिता ने हमें सब कुछ देने के लिए कड़ी मेहनत की है। इसलिए अगर हमें चांस मिला है तो इसे ग्रांटेड में नहीं लेना चाहिए। मेरे पिता ने किसी को मेरा नंबर तक नहीं दिया है।' 

वहीं, दुलकर सलमान ने भी नेपोटिज्म को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'यह शब्द ऐसा प्रतीत होता है, जैसे कुछ आलसी बच्चे जो काम नहीं करते हैं, जि फिल्मों में नहीं जाना चाहते हैं, शूटिंग नहीं करना चाहते हैं.. और आपका परिवार ऐसा है, जैसे मैं तुम्हें ये फिल्म दिलाऊंगा.. लेकिन ऐसा होता नहीं है।'

सोनम की आगामी फिल्म अनुजा चौहान की 2008 में आई उपन्यास 'द जोया फैक्टर' का एक रूपांतरण है। फिल्म की कहानी जोया सोलंकी (सोनम कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक विज्ञापन एजेंसी में एक कर्मचारी है। वह 2011 क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक लकी चार्म साबित होती है। फिल्म में निखिल खोड़ा (दुलकर) भारतीय क्रिकेट कप्तान का किरदार निभा रहे हैं।

(IANS इनपुट के साथ)

Also Read:

Dream girl Movie Review: आयुष्मान की एक और धमाकेदार फिल्म, कॉमेडी के साथ दिया सोशल मैसेज

Section 375 Movie Review: न्याय और सच्चाई के बीच फंसी कहानी, अक्षय खन्ना की शानदार एक्टिंग

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement