Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ शादीशुदा जिंदगी पर की खुलकर बात, बोली-मैं पहले कभी...

सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ शादीशुदा जिंदगी पर की खुलकर बात, बोली-मैं पहले कभी...

हाल में ही सोनम कपूर ने पति आनंद अहूजा और अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में खुलकर बात की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 11, 2019 21:56 IST
sonam and anand ahuja
sonam and anand ahuja

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी साल 2018 का सबसे खूबसूरत शादी मानी जाती है। काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस क्यूट कपल ने भारतीय संस्कृति के अनुसार शादी की। जिसके बाद ब्रांड रिसेप्शन रखा। जिससे बॉलीवुड की सभी हस्तियों से शिरकत की थी।

एक साल बाद भी ये क्यूट कपल अपने प्यारे भरे मैसेज एक-दूसरे को सोशल मीडिया के द्वारा देते रहते हैं। हाल में ही सोनम कपूर ने Cosmopolitan India में अपने और पति आनंद अहूजा के बारे में खुलकर बात की।  सोनम ने कहा, 'यह काफी खूबसूरत है। जीवन साथी के रूप में आनंद जैसा किसी व्यक्ति का होना एक आशीर्वाद है। इससे पहले मैं कभी इतना खुश नहीं रहीं।'

अक्षय कुमार के जन्मदिन पर जूही चावला ने दिया अनोखा गिफ्ट, जानेंगे तो आप भी करेंगे फॉलो

सोनम ने कहा कि पिछले कुछ सालों की बात करें तो मैं और आनंद काम के सिलसिले में दूसरे शहरों में घूमने में व्यस्त है। क्योंकि आनंद का काम अधिकतर अधिकतर दिल्ली और लंदन में है। वहीं  मेरा काम मुख्य रुप से मुंबई में ही है। हालांकि उनके काम के कारण उनके रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया। न ही इससे कोई प्रभाव पड़ा।

Dream Girl Box Office Prediction: आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई

सोनम ने आगे कहा, 'लाइफ ज्यादा बदली नहीं है। लेकिन पहले से ज्यादा प्यार उनके प्रति और बढ़ गया है। लेकिन काम की बात करें तो अब भी वो वैसा ही है। हम एक-दूसरे के काम को अधिक महत्व देते हैं। इसलिए हम समझते हैं, इसके अलावा, हम हमेशा एक-दूसरे के लिए समय निकालने के लिए इसे एक बिंदु बनाते हैं। एक दिन भी भी ऐसा नहीं होता है जब हम एक-दूसरे को न समझे। यह चीज एक ऐसा प्रभाव और हमारे बीच का कम्यूनिकेशन है। जिसे हम हमेशा बनाएं रखते हैं।'

जब सोनम ने पूछा गया कि उनके रिश्ते में सबसे बड़ी कमी क्या है। तो उस बारे में सोनम ने कहा, 'अगर आप सही व्यक्ति के साथ है तो हर चीज में मोशन आ जाता है। आनंद और मैं वास्तव में सशक्त, प्रेम करने में विश्वास करते हैं। जिसके कारण हम एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं। वास्तव में मैं उनके साथ हूं। यह सबसे बड़ी सच्चाई है।'

वहीं सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें वो 'द जोया फेक्टर' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement