Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'द जंगल बुक' की कमाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, शाहरुख का ‘फैन’ को पछाड़ा

'द जंगल बुक' की कमाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, शाहरुख का ‘फैन’ को पछाड़ा

'द जंगल बुक' 8 अप्रैल को रिलीज की गई थी। इस फिल्म ने पहले दिन से भारत के बॉक्सऑफिस पर ही शानदार कमाई करनी शुरु कर दी थी।

India TV Entertainment Desk
Published : April 28, 2016 20:20 IST
the
the

नई दिल्ली: भारत में डिजनी की फिल्म 'द जंगल बुक' 8 अप्रैल को रिलीज की गई थी। इस फिल्म ने पहले दिन से भारत के बॉक्सऑफिस पर ही शानदार कमाई करनी शुरु कर दी थी और अब तक यह धमाल मचा चुकी है। इस हॉलीवुड फिल्म ने रिलीज होने के बाद से देश में 150 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। भारत में फिल्म अमेरिका में रिलीज से एक सप्ताह ही रिलीज की जा चुकी थी।

इसे भी पढ़े:- 'द जंगल बुक' ने अब तक की शानदार कमाई, जानिए क्या रहा कलेक्शन

निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, "'द जंगल बुक' ने बुधवार को 2.94 करोड़ रुपये बटोर लिए जो कि मंगलवार की कमाई से केवल दो प्रतिशत कम है। कुल शुद्ध कमाई 150.94 करोड़ रुपये है।"

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' से जबर्दस्त मुकाबला होने के बावजूद 'द जंगल बुक' अच्छा व्यापार करने में कामयाब रही। फिल्म रिलीज के केवल दस दिनों के भीतर ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।

व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श फिल्म के प्रदर्शन से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा है कि हॉलीवुड फिल्म 'खेल के नए नियम लिख रही है।'

उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा, "'द जंगल बुक' खेल के नए नियम लिख रही है। 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करके फिल्म ने ईष्र्यात्मक उपलब्धि हासिल कर ली है। फिल्म नए मानक स्थापित कर रही है।"

फिल्म में नील के साथ बिल मुर्रे, बेन किंग्सले और स्कार्लेट जोनसन भी हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement