Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'द जंगल बुक' ने अब तक की शानदार कमाई, जानिए क्या रहा कलेक्शन

'द जंगल बुक' ने अब तक की शानदार कमाई, जानिए क्या रहा कलेक्शन

'द जंगल बुक' 8 अप्रैल को रिलीज की जा चुकी है। फिल्म को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। फिल्म दिन पर दिन बॉक्सऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

India TV Entertainment Desk
Updated on: April 15, 2016 20:05 IST
book- India TV Hindi
book

मुंबई: भारत में डिजनी की फिल्म 'द जंगल बुक' 8 अप्रैल को रिलीज की जा चुकी है। फिल्म को दर्शक काफी पसंद भी कर रहे हैं। फिल्म दिन पर दिन बॉक्सऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।  हॉलीवुड फिल्मकार जॉन फेवरो की 3डी एनिमेटिड फिल्म 'द जंगल बुक' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई है और फिल्म ने अपने पहले ही सप्ताह में 70 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। भारत में फिल्म चार अलग-अलग भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई। यह फिल्म रुडयार्ड किपलिंग द्वारा लिखित 1894 में प्रकाशित कथा को एक आधुनिक रूप में प्रस्तुत करती है।

इसे भी पढ़े:- 'द जंगल बुक' बनी वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म

बयान के मुताबिक, गुरुवार को फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसने 10.97 करोड़ रुपये कमाए, जिसके चलते फिल्म का कुल संग्रह 74.08 करोड़ रुपये रहा।

बताया जा रहा है कि एक सप्ताह में इतनी कमाई करने वाली यह भारत में रिलीज हॉलीवुड फिल्मों में पहली फिल्म है। इस फिल्म को अमेरिका में रिलीज के रिलीज करने से एक सप्ताह पहले ही भारत में रिलीज कर दिया गया है।

इस फिल्म में भारतीय-अमेरिकी बाल अभिनेता नील सेठी को मोगली का किरदार निभाते देखा जा रहा है। इस फिल्म में बॉलीवुड के इरफान खान, ओम पुरी, नाना पाटेकर, शेफाली शाह और प्रियंका चोपड़ा जैसे बेहतरीन सितारों ने आवाज दी है। फिल्म को भारत में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया है। सभी भाषाओं में इसे पसंद किया ज रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement