Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'द डर्टी पिक्चर' की आर्या बनर्जी का नहीं हुआ मर्डर, पुलिस ने बताई मौत की असली वजह

'द डर्टी पिक्चर' की आर्या बनर्जी का नहीं हुआ मर्डर, पुलिस ने बताई मौत की असली वजह

विख्यात सितार वादक निखिल बंद्योपाध्याय की बेटी और बांग्ला अभिनेत्री आर्या शुक्रवार को रहस्यमयी परिस्थिति में अपने आवास पर मृत पाई गईं थीं।

Written by: PTI
Published : December 13, 2020 10:43 IST
arya banerjee death latest news
Image Source : INSTAGRAM: SACHNEWS_JK/AAMADMI_IN पुलिस ने आर्या बनर्जी की मौत की असली वजह बताई है

‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘लव सेक्स और धोखा’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं बांग्ला अभिनेत्री आर्या बनर्जी की मौत के मामले में पुलिस ने किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि विख्यात सितार वादक निखिल बंद्योपाध्याय की बेटी आर्या शुक्रवार को रहस्यमयी परिस्थिति में अपने आवास पर मृत पाई गईं थीं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके बड़ी मात्रा में शराब पीने का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘ डॉक्टरों ने उनकी हत्या की किसी भी तरह की आशंका को खारिज कर दिया है।’’ 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऐसा हो सकता है कि शुक्रवार सुबह अभिनेत्री को दिल का दौरा पड़ा हो और उसके बाद वह मदद मांगने के लिए उठी हों लेकिन गिर गई हों। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम जांच में भी यह बताया गया कि उनके शरीर के निकट मिला खून प्राथमिक तौर पर उनके गिरने की ‘वजह’ से बहा हो सकता है। उन्होंने बताया, ‘‘उनके पेट में करीब दो लीटर अल्कोहल मिला। वह चेहरे के बल गिरीं, जिससे उन्हें चोट लगी और उनके शरीर से खून बहा।’’ 

'द डर्टी पिक्चर' की एक्ट्रेस आर्या बनर्जी की संदिग्ध मौत, अपार्टमेंट में मिला शव

पुलिस को उनके घर से शराब की कई बोतलें और खून के धब्बों वाले टिश्यू पेपर मिले। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि 33 वर्षीय अभिनेत्री ‘बीमार’ चल रही थीं और हृदय संबंधी समस्याओं समेत कई बीमारियों से ग्रसित थीं। शुक्रवार को उनकी घरेलू सहायिका ने सुबह जब घंटी बजायी, तो उसे कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसे संदेह हुआ और उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। 

पुलिस अधिकारियों ने तीसरी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ा तो अभिनेत्री को बेडरूम में मृत अवस्था में पड़ा हुआ पाया। घरेलू सहायिका ने कहा कि बनर्जी अकेली रहती थीं और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखती थीं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement