Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मासूम बच्चों की इस चप्पल सेल्फी ने जीता सबका दिल, अनुपम खेर से लेकर अमिताभ बच्चन ने किया इस फोटो को शेयर

मासूम बच्चों की इस चप्पल सेल्फी ने जीता सबका दिल, अनुपम खेर से लेकर अमिताभ बच्चन ने किया इस फोटो को शेयर

 इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है। इसकी खास बात तो यह है कि यह फोटो किसी सेलेब्रिटी की नहीं है बल्कि कुछ मासूम बच्चों की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : February 05, 2019 12:04 IST
मासूम बच्चों ने ली चप्पल सेल्फी
Image Source : INSTAGRAM मासूम बच्चों ने ली चप्पल सेल्फी

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर कई बड़े सेलेब्रिटीज़ द्वारा शेयर की गई फोटोज़ चंद ही मिंटों में वायरल हो जाती है। इन फोटोज़ को उनके फैन्स  भी खूब पसंद करते हैं। ठीक उसी तरह इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है। इसकी खास बात तो यह है कि यह फोटो किसी सेलेब्रिटी की नहीं है बल्कि कुछ मासूम बच्चों की है। इस फोटो में कुछ बच्चे सेल्फी लेते नज़र आ रहे हैं। लेकिन यह नन्हे बच्चे किसी फोन से नहीं बल्कि एक चप्पल से अपनी सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को एक अनजान फोटोग्राफर ने क्लिक किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को एक आम इंसान से लेकर बॉलीवुड के कई सितारे शेयर करते नज़र आ रहे हैं। इन पांच बच्चों की इस तस्वीर को अनुपम खेर, अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और सुनील शेट्टी जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने शेयर किया है।  

आपके मन में यह सवाल तो उठ ही रहा होगा की आखिर यह फोटो आई कहां से है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को शेयर करने की शुरुआत  एक्टर अनुपम खेर ने की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फोटो को शेयर करने साथ लिखा-''चीज़ें उनके लिए सर्वश्रेष्ठ हो जाती हैं जिन्हें पता है कि उन्हें  सर्वश्रेष्ठ कैसे बनाया जा सकता है।''

उनके बाद जाने माने फोटोग्राफर अतुल कासबेकर ने अपने सोशल अकाउंट पर भी इस फोटो को शेयर किया। उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए लिखा-''मेरे पास यह  फोटो एक टेक्स्ट मैसेज पर आई जिसे देखने के बाद मैं मुस्कुरा रहा हूं। एक ऐसी फोटो जिसे देखकर मन में कई सवाल आएंगे। अगर किसी को भी यह बच्चे  दिखाई दें तो मैं उन्हें पर्सनली गिफ्ट के तौर पर देना चाहूंगा।''

एक्टर बोमन ईरानी ने भी इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा-''आप सिर्फ उतना ही खुश हैं जितने खुश आप होना चाहते  हैं। यह एक ऐसी कहावत है जो सभी के लिए समान रुप से सच है। मैं श्योर हूं यह सेल्फी कई ज़्यादा लाइक्स डिज़र्व करती है।''

सुनील शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने लिखा-''ये फोटो मुझे मिल गई जिसे मुझे शेयर करना ही था। खुशी सचमुच दिमाग की एक अवस्था है।''

इस तस्वीर के शेयर होने का ये सिलसिला बस यहीं तक नहीं थमा है। इस फोटो को अमिताभ बच्चन ने भी शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर  इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है-''आम आदमी अब आम नहीं रहा; वो खास है। वो स्वयं अपना प्रचार कर सकता है-खुद अपना माध्यम बन गया है। अपनी  ओर ध्यान कैसे आकर्षित किया जाए, सीख गया। ध्यान आकर्षित करना, उसकी मुद्रा, उसकी धनराशी, उसका मूल्य बन गया है। उसका हथियार- mobile! कितने  मोबाइल गिन सकते हैं आप? ''

यह फोटो सभी के लाइक्स बटोर रही है। सभी लोग इस फोटो को शेयर करने में लगे हुए हैं। क्योंकि यह फोटो देखते ही सभी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है।

बॉलीवुड से जुड़ी बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें- 

क्या अमिताभ बच्चन के स्टारडम की वजह से फ्लॉप हो गया अभिषेक का फिल्मी करियर? 

'पति, पत्नी और वो' से सामने आया कार्तिक आर्यन का लुक, पहली बार मूछों में आएं नजर 

हिना खान ने छोड़ा सीरियल 'कसौटी जिंदगी की', यह है वजह

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement